
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले कुछ महीनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। कभी दोनों के अलग-अलग नजर आने के चर्चे होते हैं तो कभी साथ दिखने के। लंबे समय से कपल के बीच अनबन की चर्चा है, जिसके चलते इनके साथ दिखने या अलग दिखने पर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो जाते हैं। इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सुर्खियों में है। इस वीडियो में ऐश्वर्या अपनी एक फीमेल फैन के साथ नजर आ रही हैं, जिसने अभिनेत्री को एक ऐसा तोहफा दिया जिसे पाकर अभिनेत्री का चेहरा खिल उठा। खास बात तो ये है कि ये तोहफा उनके पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन से जुड़ा था।
ऐश्वर्या को फैन ने दिया अभिषेक से जुड़ा गिफ्ट
ऐश्वर्या राय का उनकी फीमले फैन के साथ का ये वीडियो पुराना है। ऐश्वर्या का वीडियो नवंबर 2022 का है। अभिनेत्री अपनी फिल्म अपनी फिल्म 'पोन्नियन सेलवन 1' की पूरी कास्ट के साथ एआर रहमान के स्टूडियो पहुंची थीं, जहां मौजूद एक लड़की ने उन्हें एक शानदार तोहफा दिया और इसे पाकर अभिनेत्री खुशी से झूम उठीं।
फैन का गिफ्ट पाकर खुश हो गईं ऐश्वर्या
वायरल वीडियो में ऐश्वर्या की फैन उन्हें 'गुरु' फिल्म का गाना 'तेरे बिना' गाकर सुनाती है और ये गाना सुनते ही जैसे ऐश्वर्या खुशी से खिल उठती हैं। वह बहुत ही ध्यान से अपनी फैन को गाते सुनती हैं और जमकर एंजॉय भी करती हैं। वह इस फैन के सुरों से इतनी इंप्रेस हो जाती हैं कि खुशी से उसे गले लगा लेती हैं। इसके बाद वह लड़की की आवाज और कला की जमकर तारीफ करती हैं। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का उनकी फैन के साथ ये खास वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
2006 में रिलीज हुई थी गुरु
बता दें, गुरु फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लीड रोल में दिखाई दिए थे और दोनों की केमेस्ट्री खूब पसंद की गई थी। इन दोनों के अलावा 'गुरु' में मिथुन चक्रवर्ती, विद्या बालन और आर माधवन जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा भी काफी सराही गई थी।
आशुतोष गोवारिकर के बेटे में साथ-साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को हाल ही में डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क की शादी में साथ देखा गया था। कपल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं, जिन्हें देखते ही इनके फैंस खुश हो गए थे। इससे पहले बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में भी दोनों साथ दिखे थे। लंबे समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच खटपट की खबरें हर तरफ चर्चा में थीं। लंबे समय तक दोनों को साथ भी नहीं देखा गया। तमाम इवेंट्स में भी दोनों अलग-थलग ही दिखे, जिसके बाद ये अफवाहें तेज हो गईं कि कपल अलग होने वाला है। लेकिन, जब से दोनों को साथ स्पॉट किया जाने लगा है तब से तलाक की अफवाहों का दौर भी थमने लगा है।