
अमिताभ बच्चन को यूं ही बॉलीवुड का महानायक नहीं कहा जाता। उन्हें फिल्मी दुनिया में 5 दशक से ज्यादा का समय हो चुका और अपने इस लंबे से फिल्मी करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन ने 1969 में रिलीज हुई 'सात हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, मगर शुरुआत के कुछ साल उनके लिए कुछ खास नहीं रहे। हालांकि, इसी बीच उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया, जिसे देखने वालों की आंखें आज भी नम हो जाती हैं। अगर आप भी ट्रेजिडी, ड्रामा और खूबसूरत संगीत से सजी बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो आप भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं। खास बात तो ये है कि इस फिल्म को 9 अवॉर्ड मिले थे और आईएमडीबी पर भी इसकी रेटिंग बेहद जबरदस्त है। क्या आप इस फिल्म का नाम बता सकते हैं?
सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे अमिताभ बच्चन
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह 'आनंद' है। इस फिल्म में राजेश खन्ना लीड रोल में थे और अमिताभ बच्चन सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। राजेश खन्ना ने फिल्म में 'आनंद' की भूमिका निभाई थी और अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर भास्कर की जिसकी धीरे-धीरे आनंद से दोस्ती हो जाती है। आनंद में कैंसर का दर्द बयां किया गया था। फिल्म में राजेश खन्ना ने ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) के मरीज की भूमिका निभाई थी, जो इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी जिंदगी से भरा और खुश मिजाज होता है और दूसरों की जिंदगी में भी खुशियां बिखेरता है।
आज भी रुला देता है आनंद का क्लाइमैक्स
1971 में रिलीज हुई आनंद के लिए राजेश खन्ना को 1992 में बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था और अमिताभ बच्चन भी फिल्म में अपने अभिनय के जरिए सबका दिल जीतने में कामयाब रहे। उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था और बेस्ट स्टोरी सहित आनंद ने 9 अवॉर्ड बटोरे। हालांकि, उन दिनों ये फिल्म अमिताभ बच्चन की वजह से नहीं बल्कि राजेश खन्ना के चलते इतनी सक्सेसफुल रही थी, क्योंकि फिल्म में बिग बी सपोर्टिंग रोल में थे और उन दिनों वह फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे।
आईएमडीबी रेटिंग भी है जबरदस्त
आनंद की कहानी तो दिलचस्प है ही, साथ ही इसका क्लाइमैक्स ऐसा ही कि आज भी लोगों को रुला देता है। फिल्म कितनी जबरदस्त है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है। इस फिल्म के निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी थे, जिन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एडिटर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला और साथ ही साथ इसी फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इसके अलावा यूट्यूब पर ये फिल्म फ्री में देखी जा सकती है।