Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भेजा कमाल के तोहफों से सजा पिटारा, बेटे अकाय से जुड़ा है सीधा कनेक्शन

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भेजा कमाल के तोहफों से सजा पिटारा, बेटे अकाय से जुड़ा है सीधा कनेक्शन

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं। दोनों ही हाल में बेटे अकाय के पेरेंट बने हैं। अब दोनों बेटे के जन्म की खुशी पैपराजी के साथ खास तरीके से बांट रहे हैं। इसके लिए दोनों ने एक खास गिफ्ट बॉक्स तैयार किया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 14, 2024 11:35 IST, Updated : May 14, 2024 11:47 IST
Anushka Sharma virat kohli- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अनुष्का शर्मा और विराट कोहली।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी इन दिनों छाई हुई है। अनुष्का लगातार आईपीएल मैचों के बीच स्पॉट की जा रही हैं। अपने पति और उनकी टीम को सपोर्ट करने के लिए अनुष्का शर्मा पहुंच रही हैं। मैच के बीच से उनके अजब-गजब एक्स्प्रेशन वाले वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। हाल में ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक सरप्राइज पैकेज सामने आया है। इस पैकेज को दोनों ने पैपराजी के लिए तैयार किया है। सामने आए इस पैकेज में एक से बढ़कर एक गिफ्ट्स हैं और इसका सीधा कनेक्शन किसी और से नहीं बल्कि उनके प्यारे बेटे अकाय से है। 

अनुष्का और विराट का स्पेशल गिफ्ट

जी हां, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेटे के जन्म की खुशी में एक कमाल का गिफ्ट बॉक्स रेडी किया है, जो खास पैपराजी के लिए डिजाइन किया गया है। इस गिफ्ट बॉक्स के वीडियो को भी पैपराजी विरल भियानी ने शेयर किया है। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है, 'आज, हमें अपने आवास पर एक विचारशील उपहार की डिलीवरी मिली। सम्मानित पावर कपल विराट और अनुष्का ने हमारी खुशी और दूसरे बच्चे के आगमन के लिए अपनी सराहना व्यक्त करने के लिए उपहार भेजा। उपहार के साथ एक हार्दिक नोट संलग्न था जिसमें लिखा था, 'हमारे बच्चों की गोपनीयता का सम्मान करने और आपके अटूट सहयोग के लिए हम ईमानदारी से आपको धन्यवाद देते हैं।'' 

यहां देखें वीडियो

इस वजह से भेजा गया गिफ्ट

इससे वजह साफ है कि गिफ्ट क्यों भेजा गया। दरअसल कपल नहीं चाहता कि उनके बच्चे की तस्वीर क्लिक की जाए और पैपराजी ने उनकी बात मानी भी है। इसी वजह से ये स्पेशल गिफ्ट भेजा गया है। कपल ने अपने बच्चे अकाय के आने की खुशी बांटी है। इस गिफ्ट बॉक्स में स्पीकर, बैग, पावर बैंक और वॉच जैसे कई सामान देखने को मिल रहे हैं। इसे गोल्डन कलर के जालीदार बॉक्स में रखा गया है। 

आमिर अली ने किया था अकाय को लेकर खुलासा

याद दिला दें, हाल में ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे को लेकर एक्टर आमिर अली ने बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा अकाय हद से ज्यादा क्यूट है और वो काफी गोलू मोलू और क्यूटीपाई लगता है। आमिर अली का ये बयान काफी वायरल हुआ था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि अनुष्का अपने बच्चों को एक आम जिंदगी देना चाहती हैं, इसलिए ही लाइमलाइट से दूर रखती हैं। ये उनका पर्सनल फैसला है। 

फिल्मों से दूर हैं एक्ट्रेस

बता दें कि अनुष्का शर्मा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने बेटी वामिका के जन्म के बाद से ही फिल्मों से दूरी बना ली। फिलहाल उन्होंने अपनी फैमिली और बच्चों को तवज्जोह दी है। उन्हें आखिरी बार 2018 में वरुण धवन स्टारर 'सुई धागा' में देखा गया था। अनुष्का ने 'कला' फिल्म के गाने 'घोड़े पे सवार हैं' में छोटा रोल निभाया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement