Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Chhaava Box Office: 'छावा' की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, तीन ही दिन में हिट हुई विक्की कौशल की फिल्म

Chhaava Box Office: 'छावा' की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, तीन ही दिन में हिट हुई विक्की कौशल की फिल्म

विक्की कौशल की 'छावा' इन दिनों सबके दिलो-दिमाग पर छाई हुई है। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तीन ही दिनों में इसने जबरदस्त कमाई कर ली है। चलिए आपको बताते हैं छावा की संडे की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कैसी रही।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 17, 2025 8:59 IST, Updated : Feb 17, 2025 8:59 IST
chhaava
Image Source : INSTAGRAM छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सिनेमाघरों में इन दिनों विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' छाई है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) के मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे जबरदस्त ओपनिंग मिली और फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया और अब हर बीतते दिन के साथ विक्की कौशल की फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है। ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा ने पहला वीकेंड खत्म होते ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। चलिए आपको बताते हैं कि छावा ने तीन दिन में कितनी कमाई कर ली है।

छावा का तीसरे दिन का कलेक्शन

छवा को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और इन तीन ही दिनों में फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है। ऐसे में अगर विक्की कौशल की फिल्म को हिट का टैग दिया जाए तो गलत नहीं होगा। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन छावा ने 31 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा ने 48.5 करोड़ का कलेक्शन किया।

छावा की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

यानी तीन ही दिनों में विक्की कौशल की छावा ने भारत में 116.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 150 करोड़ के पास पहुंच गया है। फिल्म ने दुनियाभर में तीन दिनों में 148.65 करोड़ कमा लिए हैं। इसी के साथ छावा पहले हफ्ते में विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। जी हां, ये विक्की कौशल की ऐसी पहली फिल्म है, जिसने वीकेंड पर ही शतक लगाया है।

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

पहले वीकेंड की कमाई के हिसाब से देखें तो छावा ने ऋतिक-टाइगर की फाइटर (115 करोड़), दीपिका की पद्मावत (114 करोड़), प्रभास-दीपिका की कल्कि 2898 एडी (112 करोड़), कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 (110 करोड़) और आमिर खान की दंगल (107 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। करीब 130 करोड़ के बजट में बनी छावा एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है और इसे थिएटर्स में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement