Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Emmy Awards 2025: 'एडोलसेंस' फेम ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, 'द स्टूडियो' ने 13 अवॉर्ड किए अपने नाम, ये रही विनर्स की पूरी लिस्ट

Emmy Awards 2025: 'एडोलसेंस' फेम ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, 'द स्टूडियो' ने 13 अवॉर्ड किए अपने नाम, ये रही विनर्स की पूरी लिस्ट

77वें एमी अवॉर्ड्स में 'द स्टूडियो' ने 13 ट्रॉफी जीती तो वहीं, 15 साल के ओवेन कूपर ने नेटफ्लिक्स की सीरीज 'एडोलसेंस' के लिए सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीतकर सबसे युवा विजेता बनने का रिकॉर्ड बनाया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 15, 2025 04:46 pm IST, Updated : Sep 15, 2025 04:46 pm IST
Emmy Awards 2025- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@TELEVISIONACAD 15 साल के ओवेन कूपर को मिला एमी अवॉर्ड 2025

प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स 2025 नेटफ्लिक्स की लिमिटेड सीरीज 'एडोलसेंस' टीम के लिए बेहद खास रहा क्योंकि उन्हें छह बड़े पुरस्कार मिले, जिनमें लिमिटेड सीरीज या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म में एक्सीलेंट मैन एक्टर (स्टीफन ग्राहम) का पुरस्कार भी शामिल है। 77वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स 14 सितंबर को कैलिफोर्निया के डाउनटाउन लॉस एंजिल्स स्थित पीकॉक थिएटर में आयोजित किया गया। अमेरिकी हास्य अभिनेता और अभिनेता नैट बार्गेट्ज ने समारोह की मेजबानी की। 'एडोलसेंस' के अलावा, 'द पिट' और 'सेवरेंस' जैसी सीरीज ने भी महत्वपूर्ण पुरस्कार जीते। यहां देखें विजेताओं की पूरी सूची।

एमी अवार्ड्स 2025 के विनर्स की पूरी लिस्ट-

  • आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज - द पिट (एचबीओ मैक्स)
  • आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज - द स्टूडियो (एप्पल टीवी+)
  • आउटस्टैंडिंग लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज - एडोलसेंस (नेटफ्लिक्स)
  • ड्रामा सीरीज में आउटस्टैंडिंग मुख्य अभिनेता - नोआ वाइल - द पिट (एचबीओ मैक्स)
  • ड्रामा सीरीज में आउटस्टैंडिंग मुख्य अभिनेत्री - ब्रिट लोअर - सेवरेंस (एप्पल टीवी+)
  • कॉमेडी सीरीज में आउटस्टैंडिंग मुख्य अभिनेता - सेठ रोजेन - द स्टूडियो (एप्पल टीवी+)
  • कॉमेडी सीरीज में आउटस्टैंडिंग मुख्य अभिनेत्री - जीन स्मार्ट - हैक्स (एचबीओ मैक्स)
  • लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म में आउटस्टैंडिंग मुख्य अभिनेता - स्टीफन ग्राहम - एडोलसेंस (नेटफ्लिक्स)
  • लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म में आउटस्टैंडिंग मुख्य अभिनेत्री - क्रिस्टिन मिलियोटी - द पेंगुइन (एचबीओ मैक्स)
  • ड्रामा सीरीज में आउटस्टैंडिंग सहायक अभिनेता - ट्रैमेल टिलमैन - सेवरेंस (एप्पल टीवी+)
  • ड्रामा सीरीज में आउटस्टैंडिंग सहायक अभिनेत्री - कैथरीन लानासा - द पिट (एचबीओ मैक्स)
  • कॉमेडी सीरीज में आउटस्टैंडिंग सहायक अभिनेता - जेफ हिलर - समबडी समव्हेयर (एचबीओ मैक्स)
  • कॉमेडी सीरीज में आउटस्टैंडिंग सहायक अभिनेत्री - हन्ना आइनबिंदर - हैक्स (एचबीओ मैक्स)
  • लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म में आउटस्टैंडिंग सहायक अभिनेत्री - ओवेन कूपर - एडोलसेंस (नेटफ्लिक्स)
  • सीमित या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म में आउटस्टैंडिंग सहायक अभिनेत्री - एरिन डोहर्टी - एडोलसेंस (नेटफ्लिक्स)
  • आउटस्टैंडिंग रियलिटी कंपटीशन प्रोग्राम - द ट्रैटर्स (एनबीसी)
  • आउटस्टैंडिंग स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज - लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर (एचबीओ मैक्स)
  • आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज - द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट (सीबीएस)
  • ड्रामा सीरीज के लिए आउटस्टैंडिंग लेखन - डैन गिलरॉय - एंडोर
  • कॉमेडी सीरीज के लिए आउटस्टैंडिंग लेखन - सेठ रोजन, इवान गोल्डबर्ग, पीटर ह्यूक, एलेक्स ग्रेगरी, फ्रिडा पेरेज - द स्टूडियो
  • लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म के लिए आउटस्टैंडिंग लेखन - जैक थॉर्न, स्टीफन ग्राहम - किशोरावस्था
  • ड्रामा सीरीज के लिए आउटस्टैंडिंग निर्देशन - एडम रैंडल, स्लो हॉर्सेस
  • कॉमेडी सीरीज के लिए आउटस्टैंडिंग निर्देशन - सेठ रोजेन, द स्टूडियो
  • लिमिडेट या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म के लिए आउटस्टैंडिंग निर्देशन - फिलिप बैरेंटिनी, किशोरावस्था

बता दें कि जियो हॉटस्टार के पास एमी अवार्ड्स 2025 के भारतीय प्रसारण के अधिकार हैं।

ये भी पढ़ें-

Emmys 2025: इन सीरीज को मिला नामांकन, ये रही एमी अवॉर्ड के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

एमी अवॉर्ड्स 2024 में गूंजा 'शोगुन' का नाम, बेस्ट एक्टर से एक्ट्रेस तक, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement