Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'कनाडा के शहर की मेयर को भी लगवा दिए ठुमके', फराह खान ने विदेश में दिखाया जलवा

'कनाडा के शहर की मेयर को भी लगवा दिए ठुमके', फराह खान ने विदेश में दिखाया जलवा

फराह खान इन दिनों कनाडा में हैं और यहां दीवाली कार्यक्रम में लोगों को नचा रही हैं। इसका वीडियो भी खुद फराह ने ही दिखाया है। इस वीडियो में टोरंटो शहर की मेयर बॉलीवुड गानों पर झूम रही हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 12, 2025 10:31 pm IST, Updated : Oct 16, 2025 03:52 pm IST
Farah Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@VEEONTHEMOVE_, FARAHKHANKUNDER फराह खान

बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर अपने ब्लॉग्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इन दिनों कनाडा में दीवाली सेलिब्रेशन के प्रोग्राम करा रही हैं। यहां फराह खान ने कनाडा के एक शहर टोरंटो की मेयर को भी बॉलीवुड गानों पर डांस कराया। इसका वीडियो सामने आया है। दिवाली समारोह के एक वायरल वीडियो में, फराह मेयर ओलिविया चाउ को ओम शांति ओम के टाइटल ट्रैक का मशहूर हुक स्टेप सिखाती नजर आ रही हैं, यह गाना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर उनकी 2007 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिट गाना है। इसके बाद एक बेहद खूबसूरत पल आया जब मेयर भी फराह के साथ कदम मिलाते हुए डांस करने लगीं और दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे।

फैन्स को पसंद आ रहा अंदाज

वीडियो को इंस्टाग्राम पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, 'सिर्फ फराह खान ही टोरंटो की मेयर को बॉलीवुड स्टाइल में थिरकने पर मजबूर कर सकती हैं। यह एक यादगार पल है - बॉलीवुड सचमुच हर जगह राज करता है।' यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई और भारत और कनाडा के प्रशंसकों ने नृत्य के ज़रिए दो संस्कृतियों को एक साथ लाने के लिए उनकी खूब तारीफ की।

फराह खान ने भी शेयर किया वीडियो

फ़राह ने खुद इस क्लिप को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर रीशेयर किया और एक मजेदार कैप्शन लिखा, "हर रोज मेयर को नचाने का मौका नहीं मिलता।' इस पल ने उनकी सहज भावना और बॉलीवुड की दिल की भाषा - संगीत और मूवमेंट - के ज़रिए खुशी फैलाने की क्षमता को बखूबी दर्शाया। सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में प्रशंसा और उत्साह की बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा,'नहीं ओलिविया चाउ ने डांस किया? ऐसा पहले कभी नहीं देखा।' जबकि दूसरे ने लिखा, 'हमारी मेयर को डांस करना बहुत पसंद है, यह कमाल है!" एक प्रशंसक ने इसे बखूबी बयां किया, 'फराह अपनी धुन पर किसी को भी नचा सकती हैं।'

ब्लॉग्स में छाई रहती हैं फराह खान

बता दें कि फराह खान अपने यूट्यूब ब्लॉग्स को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। फराह अक्सर ही अपने शेफ दिलीप के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर में नजर आती हैं। यहां फिल्मी सितारों के साथ बातचीत और उनके साथ खाना बनाती हैं। फराह के ये ब्लॉग काफी फेमस हैं और खूब चर्चा में रहते हैं। 

ये भी पढ़ें- पंकज धीर के पिता बना रहे थे फिल्म, शूटिंग के बीच हो गई एक्ट्रेस की मौत, फिर एक वादे के चलते देखनी पड़ी कंगाली

करोड़ों की गाड़ियां, कई बंगले और लैविश लाइफस्टाइल, लग्जरी लाइफ जीती हैं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी, जानें नेट वर्थ

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement