Tuesday, June 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'माता-पिता का साथ पाने के लिए...' जैकलीन फर्नांडिस हुईं इमोशनल, सुकेश चंद्रशेखर मामले पर ऐसा था रिएक्शन

'माता-पिता का साथ पाने के लिए...' जैकलीन फर्नांडिस हुईं इमोशनल, सुकेश चंद्रशेखर मामले पर ऐसा था रिएक्शन

जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपनी मां को खोया है, जिसे लेकर उन्होंने अपना दर्द जाहिर किया और साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ में चल रहे स्ट्रगल को लेकर भी खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता से मिलने वाले समर्थन के बारे में भी बात की।

Written By: Priya Shukla
Published : May 17, 2025 8:05 IST, Updated : May 17, 2025 8:05 IST
Jacqueline Fernandis
Image Source : INSTAGRAM 6 अप्रैल को जैकलीन की मां का निधन हो गया था।

जैकलीन फर्नांडीज ने हाल ही में अपनी मां को खो दिया। 6 अप्रैल को अभिनेत्री की मां किम फर्नांडिस का निधन हो गया, जो लंबे समय से बीमार चल रही थीं। अपनी मां को खोने के बाद जैकलीन बहुत टूट गई थीं। मां के निधन के बाद हाल ही में अभिनेत्री ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। जैकलीन इन दिनों अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस बीच जैकलीन ने अपने निजी संघर्षों, हॉलीवुड में अपने डेब्यू और अपने परिवार, खास तौर पर अपने माता-पिता से मिली इमोशनल ताकत के बारे में खुलकर बात की और साथ ही साथ सुकेश चंद्रशेखर मामले पर भी प्रतिक्रिया दी।

अप्रैल 2025 में हुआ था जैकलीन की मां का निधन

जैकलीन ने शेयर किया कि वह अपनी मां को खोने के बाद बुरी तरह टूट गई थीं। लेकिन उन्हें अपने माता-पिता और परिवार से जो हिम्मत मिली, वह हमेशा उनके काम आई और अब भी आ रही है। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में, जैकलीन ने उस खास पल को याद किया जब वह अपने बचपन के हीरो जीन-क्लाउड वैन डैम के साथ 'किल'एम ऑल 2' की शूटिंग कर रही थीं और इसी दौरान उनके माता-पिता उनसे मिलने इटली आए थे।

जीन क्लाउड वैन डैम के साथ शूटिंग

जैकलीन फर्नांडिस ने ये किस्सा शेयर करते हुए कहा- "मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था। मैं उनके (जीन-क्लाउड वैन डैम) साथ शूटिंग कर रही थी, उनके साथ काम कर रही थी। वह मेरे आदर्श थे। मुझे लगता है कि मेरा पूरा परिवार। हमारे पास एक लेजर डिस्क थी। मेरे पिता इस बात पर अड़े थे कि अगर हमें जीन क्लाउड को देखना है, तो हमें उन्हें लेजर डिस्क पर देखना होगा। और फिर, मैं इटली में उनके साथ एक सेट पर थी। हमने डायलॉग्स के साथ एक-दूसरे की मदद की। मेरे माता-पिता नीचे आए और उन्होंने कहा, 'हम अपनी बेटी से प्यार करते हैं। उसने हमें गौरवान्वित किया।' इस तरह के मोमेंट्स में आपको लगता है कि आपने जिन भी चुनौतियों, संघर्ष का सामना किया, यह सब इसके लायक था।"

जिस दौर से हम गुजरते हैं, हमारे माता-पिता भी उससे गुजरते हैं- जैकलीन

जैकलीन को ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों के कारण पब्लिक स्क्रूटनी का भी सामना करना पड़ा। अभिनेत्री ने अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बात की। सुकेश मामले पर उन्होंने सीधे तौर पर तो बात नहीं की, लेकिन अपने माता-पिता से मिलने वाले समर्थन के बारे में जरूर प्रतिक्रिया दी और कहा, "हम इंडस्ट्री में अभिनेताओं के रूप में जिस दौर से गुजरते हैं, हमारे माता-पिता भी उससे गुजरते हैं। क्योंकि, एक एक्टर होने के नाते आपसे जुड़ी सारी चीजें पब्लिक में हैं। माता-पिता के लिए हर चीज में आपका साथ देना बहुत मुश्किल होता है। मेरी मां को हमेशा मुझ पर गर्व था और वह हमेशा चाहती थीं कि मैं कोशिश करती रहूं और सपने देखती रहूं।"

विवादों से जुड़ा जैकलीन का नाम

बता दें, जैकलीन फर्नांडिस उस वक्त एकाएक विवादों में घिर गईं, जब उनकी ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर बीते कई सालों से जेल में बंद है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की थी। जैकलीन ने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अप्रैल में जैकलीन की याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर फैसला सिक्योर रखा है। मामला जैकलीन को सुकेश से मिले कई महंगे गिफ्ट्स से जुड़ा है, जो कथित तौर पर 200 करोड़ के घोटाले से जुड़े थे।

मां को याद कर कही ये बात

अपनी दिवंगत मां के बारे में बात करते हुए जैकलीन ने बताया कि उन्हें इस बात का सुकून है कि वह उनके निधन से पहले उनके साथ समय बिता सकीं। अभिनेत्री ने कहा- "मैं भाग्यशाली थी कि मैं उनके साथ पिछले कुछ महीने बिता पाई। मुझे हमेशा लगता है कि काश मुझे उनके साथ और समय मिला होता, मैंने और कुछ किया होता। मैं और क्या कर सकती थी? इस बात को एक्सेप्ट करने में बहुत समय लगता है। मुझे नहीं लगता कि मैं अभी भी इस बात को मान पाई हूं... वह हमेशा मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर थीं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement