Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनंत-राधिका की शादी से पहले... समधी-समधन से नीता अंबानी ने किया खास वादा, सामने आया इमोशनल वीडियो

अनंत-राधिका की शादी से पहले... समधी-समधन से नीता अंबानी ने किया खास वादा, सामने आया इमोशनल वीडियो

अनंत-राधिका की शादी के बाद नीता अंबानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें कन्यादान का मतलब समझाते देखा जा सकता है। साथ ही वह इस वीडियो में राधिका के माता-पिता से राधिका का ख्याल रखने और उनकी रक्षा करने का वादा करते भी देखी जा सकती हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 17, 2024 6:30 IST, Updated : Jul 17, 2024 6:30 IST
Anant Ambani, Radhika Merchant- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM राधिका के माता-पिता से नीता अंबानी ने किया खास वादा

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधे। तीन दिन तक चलने वाली ये शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुई। 12 जुलाई को शादी के बाद राधिका मर्चेंट का एंटीलिया में ग्रैंड वेलकम हुआ। अंबानी परिवार के सदस्यों ने आरती उतारकर नई बहू का घर में स्वागत किया। शादी के बाद अनंत-राधिका का 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया और 14 जुलाई को इनका ग्रैंड रिसेप्शन हुआ। इस समारोह में कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। सिर्फ भारतीय ही नहीं, कई विदेशी हस्तियां भी अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग की गवाह बनीं।

नीता अंबानी ने समझाया कन्यादान का मतलब

अब सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें मेहमानों को 'कन्यादान' का मतलब समझाते देखा जा सकता है। राधिका मर्चेंट के 'कन्यादान' समारोह से ठीक पहले नीता अंबानी ने समय निकाला और मंच पर जाकर विदेशी मेहमानों को 'कन्यादान' का मतलब समझाया। उन्होंने किम कार्दशियां, क्लोई कर्दाशियां, बोरिस जॉनसन, जॉन केरी और ली जे-योंग सहित अपने अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को इस खास अनुष्ठान का महत्व समझाया। 

नीता अंबानी ने राधिका को स्वीकार किया बहू

नीता अंबानी ने राधिका मर्चेंट को अपनी बहू स्वीकारते हुए इस शादी में शामिल होने के लिए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। खुश होते हुए नीता अंबानी ने कहा- 'मैं बहुत खुश हूं। क्योंकि, ये एक ऐसा मिलन है, जिसमें दो परिवार एक साथ आते हैं। एक को बेटा मिलता है तो दूसरे को बेटी मिलती है। हमारे हिंदू संस्कार में बेटियों का कन्यादान किया जाता है, जहां बेटी को एक परिवार को सौंपा जाता है। लेकिन, खुद एक बेटी, एक बेटी की मां और सास होने के नाते मुझे पता है कि पेरेंट्स कभी अपनी बेटी को किसी को नहीं सौंप सकते।'

हम राधिका का अपनी बेटी की तरह ख्याल रखेंगे- नीता अंबानी

'बेटियां सबसे बड़ा आशीर्वाद होती हैं, तो कोई अपने दिल के टुकड़े को खुद से अलग कैसे कर सकता है। सालों से हम जिस बेटी को नाजों से पालते हैं, उसे किसी और को कैसे दे सकते हैं। हमारी बेटियां घर को स्वर्ग बनाती हैं, कन्यादान करना आसान नहीं होता।' नीता अंबानी ने राधिका के माता-पिता का नाम लेते हुए आगे कहा- 'आप हमें सिर्फ अपनी बेटी नहीं दे रहे हैं, आप अपनी फैमिली में एक बेटे अंत का स्वागत भी कर रहे हैं। अनंत उतना ही आपका भी है, जितनी राधिका हमारी है। मुकेश और मैं वादा करते हैं कि हम हमेशा राधिका का ख्याल रखेंगे। बिलकुल अपनी बेटी की रह। अनंत की सोलमेट के तौर पर हमेशा उसे सहेज कर रखेंगे।'

नीता अंबानी की स्पीच पर आया नेटिजंस का दिल

नीता अंबानी ने पूरी सावधानी के साथ, हिंदू संस्कृति में बेटियों के महत्व को खूबसूरत शब्दों के साथ रेखांकित किया और हिंदू दर्शन की दृढ़ता से आत्म-सुधार की प्रकृति पर प्रकाश डाला, जिसने समय के साथ महिलाओं को आदर और सम्मान देने में सक्षम बनाया है। नीता अंबानी का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स ने तो इन खूबसूरत शब्दों के लिए उनकी जमकर तारीफ भी की है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement