Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बाबिल खान का ब्रेकडाउन वीडियो देख रोया स्टारकिड, बोला- 'उसने क्या-क्या झेला होगा?'

बाबिल खान का ब्रेकडाउन वीडियो देख रोया स्टारकिड, बोला- 'उसने क्या-क्या झेला होगा?'

बाबिल खान का एक वीडियो हाल ही में सामने आया था, जिसने हर तरफ हलचल पैदा कर दी। वीडियो में बाबिल बॉलीवुड पर गुस्सा निकालते नजर आए थे। जिसके बाद उनकी टीम की ओर से इस पर सफाई पेश की गई। अब बॉलीवुड के एक और स्टारकिड ने बाबिल के ब्रेकडाउन वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 07, 2025 08:06 am IST, Updated : May 07, 2025 08:06 am IST
Babil Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM बाबिल खान

हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे और एक्टर बाबिल खान का हाल ही में एक ब्रेकडाउन वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में बाबिल बॉलीवुड को सबसे खराब इंडस्ट्री बताते हुए फूट-फूटकर रोते नजर आए थे। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया। जिसके बाद उनकी टीम और परिवार ने बयान जारी करते हुए दावा किया कि वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। वीडियो पर कई स्टार्स का रिएक्शन आया। अब एक और स्टारकिड ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

प्रतीक बब्बर ने किया बाबिल का सपोर्ट

बाबिल खान के ब्रेकडाउन वीडियो पर अब दिग्गज अभिनेता और राजनेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर का रिएक्शन सामें आया है। प्रतीक ने बाबिल के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उनका सपोर्ट किया और कहा कि उन्हें बाबिल के लिए बहुत दुख हो रहा है और वो समझ सकते हैं कि उन्होंने किस हालत में ये वीडियो बनाया होगा।

इरफान खान का बेटा होना आसान नहीं- प्रतीक बब्बर

बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में प्रतीक बब्बर ने कहा- 'इरफान खान का बेटा होना आसान नहीं है। इरफान खान का निधन उनके जीवन के बहुत ही महत्वपूर्ण समय में हुआ। वह यंग थे। मैं इससे जुड़ा हुआ हूं, और मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ इस बारे में बहस करता रहा हूं। मैंने कहा, देखो, जो भी हो, अगर वह खुद को नुकसान पहुंचा रहा है, तो यह गलत है, लेकिन आपको इसे ध्यान में रखना होगा। आपको समझना होगा कि उस लड़के ने क्या-क्या झेला है। मैं इसे किसी और से ज्यादा समझता हूं।'

मुझे बाबिल के लिए दुख है- प्रतीक बब्बर

प्रतीक कहते हैं- 'उन्होंने अपने पिता के साथ जीवन जिया और उनके पिता ने इंडस्ट्री में किसी से भी आगे बढ़कर काम किया। मेरा दिल उनके साथ है। मैं कल उनके लिए रो रहा था। मुझे लगा कि मैं जानता हूं कि आप क्या महसूस कर रहे हैं। यह आसान नहीं है। मैं एक ऐसे लीजेंड का बच्चा था जो मेरे लिए कभी अस्तित्व में नहीं था। वे दोनों लीजेंड थे। यह क्षेत्र के साथ आता है। यह पेशे के साथ आता है, खासकर अगर आप प्रसिद्ध माता-पिता के घर पैदा हुए हैं। यह आसान नहीं है, निश्चित रूप से। मुझे बाबिल के लिए दुख है। मैं उसके अच्छे होने की कामना करता हूं। मैं उसको ढेर सारा प्यार देता हूं और ठीक होने की कामना करता हूं। मुझे पता है कि उसके पिता उसका ख्याल रख रहे हैं। उसके पिता उसके गार्डियन एंजेल हैं।'

बाबिल खान का वीडियो

रविवार को बाबिल खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे बाद में हटा दिया। इस वीडियो में बाबिल रोते हुए बॉलीवुड पर भड़कते नजर आए थे। बाबिल का वीडियो देखने के बाद उनके फैंस को उनकी चिंता सताने लगी। अपने वीडियो में बाबिल अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव, अरिजीत सिंह और राघव जुयाल जैसे स्टार्स का नाम लेते हुए फिल्म इंडस्ट्री को फेक बताते दिखे।

बाबिल के वीडियो पर टीम की सफाई

इसके बाद उनकी टीम की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें कहा गया- 'पिछले कुछ सालों में, बाबिल खान ने अपने काम के लिए बहुत प्यार और प्रशंसा हासिल की है, साथ ही अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने के लिए भी। किसी और की तरह, बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है - और यह उनमें से एक था। हम उनके सभी शुभचिंतकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे। जहां तक बात है उनके वीडियो की, तो हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि बाबिल का ये वीडियो क्लिप गलत तरीके से पेश किया गया है और तोड़-मरोड़कर इसे पेश किया गया है। उस क्लिप में बाबिल कुछ ऐसे कलाकारों का जिक्र कर रहे थे जिन्हें वह भारतीय सिनेमा के बदलते स्वरूप में सकारात्मक योगदान के रूप में देखते हैं।'

कलाकारों की कर रहे थे तारीफ

'अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का नाम उनकी सच्ची तारीफ के लिए लिया था। उनके जुनून, सच्चाई और इंडस्ट्री में भरोसा और संवेदनशीलता को लौटाने के प्रयासों के लिए। हम मीडिया संस्थानों और लोगों से विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया उनके शब्दों के संपूर्ण संदर्भ को समझें, न की किसी कटे हुए वीडियो के आधार पर निष्कर्ष निकालें।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement