Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्राइम वीडियो की धांसू सीरीज का बनेगा दूसरा पार्ट, दिसंबर में होगी रिलीज

प्राइम वीडियो की धांसू सीरीज का बनेगा दूसरा पार्ट, दिसंबर में होगी रिलीज

प्राइम वीडियो की हिट म्यीजिकल ड्रामा सीरीज बंदिश बैंडिट्स का जादू एक बार फिर से लौटने वाला है। इस सीरीज के दूसरे पार्ट की घोषणा कर दीगई है। ये सीरीज इसी साल दिसंबर में प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 08, 2024 14:44 IST, Updated : Nov 08, 2024 14:44 IST
Bandish Bandits- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM बंदिश बैंडिट्स

प्राइम वीडियो की म्यूजिकल ड्रामा सीरीज बंदिश बेंडिट्स को लोगों ने खूब प्यार दिया था। इस सीरीज के गाने भी सुपरहिट रहे थे। साथ ही इस सीरीज की कहानी पर भी लोगों को जमकर पसंद आई थी। अब इस सीरीज के दूसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी गई है। बंदिश बेंडिट्स सीरीज का दूसरा पार्ट दिसंबर में प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा। मेकर्स ने इसकी जानकारी दी है। सीरीज में नसीरुद्दीन शाह भी अहम किरदार में नजर आए थे। 

ये रहेगी सीरीज की स्टारकास्ट

भारत के कुछ बेहतरीन कलाकारों की प्रतिभा से सजी इस सीरीज़ के पहले सीज़न की कास्टिंग बेहतरीन है। लीड एक्टर्स ऋत्विक भौमिक (राधे) और श्रेया चौधरी (तमन्ना) को उनकी दमदार केमिस्ट्री और बेहतरीन अभिनय के लिए सराहा गया। नसीरुद्दीन शाह, शीबा चड्ढा, राजेश तलियांग और अतुल कुलकर्णी जैसे अन्य कलाकार भी अपनी दमदार भूमिका से सीरीज़ में गहराई लाने में कामयाब रहे। बंदिश बैंडिट्स राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को शानदार दृश्यों के जरिए दर्शाता है। इस सीरीज़ में शास्त्रीय संगीत, परिवार की उम्मीदों और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं की जटिलताएं पेश किया गया है, जिनसे दर्शक इमोशनल तौर से जुड़े हुए हैं।

सुपरहिट रहा था सीरीज का म्यूजिक

इस सीरीज के गाने सुपरहिट रहे थे। सीरीज की कहानी ही म्यूजिकल ड्रामा थी। जिसके बाद इस सीरीज के गानों ने धूम मचा दी थी। खासकर "साजन बिन", "छेदखानियां" और "लब पर आए" जैसे गानों के लिए, जिसमें क्लासिकल और मॉडर्न म्यूजिक का खूबसूरती से मिश्रण किया गया है। क्लासिकल म्यूजिक के परफॉर्मेंस और शाही स्टाइल को दिखाने वाले सीन्स ने सीरीज की समृद्धि में इजाफा किया। कहानी में ट्रेडिशनल भारतीय शास्त्रीय संगीत और मॉडर्न पॉप कल्चर के बीच टकराव को दिखाया गया, जो दर्शकों को एक पुराने सांस्कृतिक मुद्दे पर इस नए नज़रिए से जुड़ने में मदद करता है। एक टेलेंटर क्लासिकल म्यूजिशियन राधे और एक यंग पॉप स्टार तमन्ना के बीच रोमांस दिलचस्प और रोमांचक दोनों था। इस शो में रोमांस, ड्रामा और म्यूजिक को बड़े होने की कहानी के साथ मिलाया गया, जिसने दर्शकों की एक बड़ी रेंज को अपनी तरफ खींचा। शास्त्रीय संगीत में राधे का अनुशासित रास्ता और तमन्ना की मॉडर्न शैली के बीच के फर्क ने अलग अलग बैकग्राउंड और अलग-अलग म्यूजिक को पसंद करने वाले लोगों को अपनी तरफ खींचा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement