दिग्गज अदाकारा शार्मिला टैगोर ने रविवार को अपना 80 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें उनकी पोती और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इस सेलिब्रेशन के लिए पूरा पटौदी परिवार साथ इकट्ठा हुआ और बेहद खास अंदाज में शर्मिला टैगोर का बर्थडे मनाया। सारा ने इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें-वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें शर्मिला टैगोर के साथ उनके बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान, बहू-दामाद करीना और कुणाल खेमू और पोती सारा, नातिन इनाया नजर आ रहे हैं।
दादी शर्मिला के लिए सारा का बर्थडे पोस्ट
सारा अली खान के शेयर किए पोस्ट में एक वीडियो भी है, जिसमें पूरा पटौदी परिवार शर्मिला टैगोर के इर्द-गिर्द खड़ा है और शर्मिला टैगोर केक काटती नजर आ रही हैं। इस तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे दादी जान। हमारी फैमिली की आन और शान।' इसी के साथ उन्होंने कुछ इमोजी के जरिए दादी को लेकर अपना प्यार जाहिर किया।
सोहा अली खान ने मां के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं
वहीं शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने भी मां के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें पूरे पटौदी परिवार को साथ मुस्कुराते हुए कैमिरे की तरफ पोज देते देखा जा सकता है। सोहा ने ये फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'भरा हुआ पेट और भरा हुआ दिल।' करीना भी इस खास पल की तस्वीरें शेयर किए बिना नहीं रह पाईं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सारा और सैफ अली खान के साथ अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें तीनों को स्वैग से पोज देते देखा जा सकता है।
करीना ने शर्मिला टैगोर को बताया सबसे कूल सास
इससे पहले करीना कपूर ने अपनी सासू मां यानी शर्मिला टैगोर को बर्थडे विश करने के लिए उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दोनों को साथ एंजॉय करते देखा जा सकता है। फोटोज शेयर करते हुए करीना ने अपनी सासू मां को सबसे कूल मदर इन लॉ बताया है। शार्मिला टैगोर इंडस्ट्री का एक बड़ा और जाना माना चेहरा रही हैं। 70-80 के दशक में वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमीर थीं, जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद 2023 में उन्होंने फिर दर्शकों के बीच वापसी की और 2023 में आई फिल्म गुलमोहर में नजर आई थीं।