सोशल मीडिया ने देश और दुनिया की सीमाओं को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में एक सिंगर स्टेज पर गा रही थी और अचानक ड्रोन आया और चेहरे से टकरा गया। चेहरे से टकराते ही सिंगर को चोट लग गई और लोग उन्हें बचाने के लिए भागने लगे। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
बीते 30 अगस्त को पेरू देश के चिकलायो शहर में सिंगर सुजाना अलवर्डो स्टेज पर गा रही थी। मंच भव्य था और बैंड की पूरी टीम अपने सुरों को साधने में लगी थी। सुजाना भी माइक लेकर नीचे खड़े लोगों को गाना सुनाती हैं। लेकिन इसी दौरान एक ड्रोन आता है जो शायद कॉन्सर्ट को रिकॉर्ड करने के उद्देश्य से उड़ रहा था। लेकिन ये ड्रोन सीधे सुजाना के चेहरे पर टकरा जाता है। टकराने के बाद सुजाना काफी असहज हो जाती हैं। इस हादसे को देखने के बाद वहां मौजूद लोग भी उनकी मदद के लिए भागते हैं। इसके बाद सुजाना को मदद के लिए स्टेज के लोग अपने पास ले जाते हैं। थोड़े ही देर में सब ठीक हो जाता है और सुजाना भी फिर से अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करने लगती हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। वायरल वीडियो के कमेंट्स में एक यूजर ने लिखा कि शायद कैमरे वाले ड्रोन की सेटिंग गड़बड़ा गई है। वहीं कुछ लोगों ने सिंगर को चोट लगने को लेकर भी अपनी चिंता दर्ज कराई है। साथ ही कुछ लोगों ने इसे ड्रोन उड़ाने वाले की लापरवाही का नतीजा भी करार दिया है।