Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पहली ही फिल्म से बटोरी तारीफें, नाम से हटाना चाहते हैं खान, क्या है इरफान के बेटे बाबिल के अब तक के करियर की कहानी

पहली ही फिल्म से बटोरी तारीफें, नाम से हटाना चाहते हैं खान, क्या है इरफान के बेटे बाबिल के अब तक के करियर की कहानी

बाबिल खान इन दिनों सुर्खियों में हैं और उनका रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर बाबिल खान ने भी अपनी बात रखी है और पूरी सच्चाई बताई है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 04, 2025 16:36 IST, Updated : May 04, 2025 16:36 IST
Babil Khan
Image Source : INSTAGRAM बाबिल खान

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी धारदार एक्टिंग, पैनी सोच और प्रोग्रेसिव विचारों से अपनी छाप छोड़ने वाले दिवंगत अभिनेता इरफान खान को आज भी लोग भूले नहीं हैं। इरफान की फिल्मों से लेकर उनके बेटे तक के बारे में अक्सर ही लोग बात करते रहते हैं। लेकिन इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं। बाबिल का रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग उनके मेंटल हेल्थ को लेकर चिंतित हैं। लेकिन फेक न्यूज के इस दौर में चीजों को तोड़ मरोड़ के पेश करने की समां सी जल गई है। बाबिल के वायरल वीडियो का कुछ अहम हिस्सा वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि बाबिल खान ने बॉलीवुड के कुछ स्टार्स को लेकर नेगेटिव बातें बोलीं हैं। लेकिन अब बाबिल की तरफ से इसको लेकर बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने इस मामले को साफ कर दिया है। अपनी पहली ही फिल्म से खूब तारीफें बटोरने वाले बाबिल खान ने चंद किरदारों से ही काफी पहचान बना ली है। इस खबर में हम जानते हैं कि क्या है रोते हुए बाबिल खान के वायरल वीडियो की कहानी और अब तक के करियर में किन किरदारों ने उन्हें बॉलीवुड का एक उभरता सितारा बनाया है। 

क्या है वायरल वीडियो की कहानी?

दरअसल हाल ही में रेडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बाबिल बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स जैसे अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, शनाया कपूर के नाम लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को वायरल करने वाले लोगों ने ये दावा किया कि बाबिल खान को इन एक्टर्स ने रूड वर्ताव किया। लेकिन बाद में बाबिल खान ने खुद  इसको लेकर सफाई दी और पूरी बात बताई। बाबिल खान ने बताया कि दरअसल वे इन एक्टर्स का नाम लेकर एक मिसाल पेश करने की कोशिश कर रहे थे कि कैसे इन एक्टर्स ने लगातार मेहनत की और अपना नाम बनाया। इतना ही नहीं ये एक्टर्स लगातार अपने काम पर फोकस कर रहे हैं। ये तो है बाबिल खान के वायरल वीडियो की कहानी। 

पहली ही फिल्म से बटोरी तारीफें

बॉलीवुड के शानदार एक्टर रहे इरफान खान के घर 15 मई 1998 को एक बेटा हुआ और नाम रखा गया बाबिल खान। अपने पिता के साथ फिल्मी माहौल में बड़े हुए बाबिल खान ने मुंबई से अपनी स्कूलिंग पूरी की और कॉलेज की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए। लंदन की वेस्टमिंस्टर्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की और अपने पिता की तरह एक्टर बनने के लिए वापस मुंबई लौट आए। बाबिल ने अपने पिता के होते हुए काम नहीं किया लेकिन तैयारी शुरू कर दी थी। बाबिल को अपने पिता की फिल्म 'करीब करीब सिंगल' में भी स्क्रीन पर आने का मौका मिला। इसके बाद साल 2022 में बाबिल खान को सबसे पहली बार किसी कहानी में हीरो बनाया गया। फिल्म का नाम था कला और ये रिलीज हुई थी नेटफ्लिक्स पर। इस फिल्म के गाने सुपरहिट रहे और बाबिल की भी खूब तारीफें हुईं। फिल्म ओटीटी पर आई तो लोगों ने इसे और भी पसंद किया। इसके बाद बाबिल खान को ओटीटी की एक और फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' में भी काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में भी बाबिल ने काफी तारीफें बटोरीं। 

रेलवे मैन ने भी दिलाई पहचान

बाबिल के करियर में सबसे बड़ी हिट साबित हुई नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रेलवे मैन'। इस सीरीज में बाबिल खान ने अच्छा किरदार निभाया और खूब तारीफें बटोरीं। इतना ही नहीं बाबिल खान को इस सीरीज ने स्टेब्लिश कर दिया। इसके बाद बाबिल द उमेश क्रोनिकल्स और लॉगआउट जैसी कहानियों में अपना असर छोड़ने में सफल रहे। अब बाबिल को भी इंडस्ट्री में काफी लोग जानते हैं और उन्हें काम भी मिल रहा है। आईएमडीबी के मुताबिक याक्षी और एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट उनके खाते में चल रहा है। बाबिल को कई बार इस बात के लिए भी ट्रोल किया गया कि वे जरूरत से ज्यादा विनम्र हैं और या फिर इसका दिखावा करते हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement