Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सामंथा-नागा तलाक विवाद पर एक हुई तेलुगु इंडस्ट्री, के सुरेखा के 'बेतुके बयान' पर भड़के जूनियर NTR से लेकर नानी

सामंथा-नागा तलाक विवाद पर एक हुई तेलुगु इंडस्ट्री, के सुरेखा के 'बेतुके बयान' पर भड़के जूनियर NTR से लेकर नानी

सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को लेकर खड़ा हुआ विवाद अब काफी बढ़ गया है। इस मामले में पूरी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के समर्थन में आ गई है। इसके साथ ही सितारों का दावा है कि के सुरेखा के बयान पूरी तरह से बेतुके हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published on: October 03, 2024 7:56 IST
jr NTR, Nani- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM जूनियर एनटीआर, नानी और के सुरेखा।

सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को अब तीन साल बीत गए हैं। दोनों अपनी लाइफ में काफी आगे भी बढ़ गए हैं। तलाक के बाद से ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। काफी कड़वाहट के साथ दोनों का रिश्ता खत्म हुआ था, लेकिन सार्वजनिक तौर पर दोनों ही इस पर बात करने से बचे और एक-दूसरे पर कोई आरोप नहीं लगाए। अब जब नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी करने के लिए तैयार हैं तो उनके पिछले रिश्ते को कांग्रेस नेता ने उछाला है। तेलंगाना सरकार में वन और पर्यावरण कैबिनेट मंत्री कोंडा सुरेखा ने गंभीर आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि दोनों का रिश्ता केटीआर के चलते टूटा है और इस बात से पूरा अकिनेनी परिवार अनजान नहीं है। अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद दोनों ही एक्टर्स ने के सुरेखा के बयान का खंडन किया और कहा कि वो अपने राजनीतिक फायदे के लिए उनके तलाक का इस्तेमाल कर रही हैं।

जूनियर एनटीआर का बयान

जूनियर एनटीआर ने इस मामले पर अपनी राय एक्स पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, 'कोंडा सुरेखा गरु निजी जीवन को राजनीति में घसीटना एक नया निम्न स्तर है। सार्वजनिक हस्तियों, खासकर आप जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को गरिमा बनाए रखनी चाहिए और निजता का सम्मान करना चाहिए। यह देखना निराशाजनक है कि बेबुनियाद बयानों को लापरवाही से इधर-उधर फेंका जा रहा है, खासकर फिल्म उद्योग के बारे में। जब दूसरे हमारे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें इससे ऊपर उठना चाहिए और एक-दूसरे की सीमाओं का सम्मान करना चाहिए। आइए सुनिश्चित करें कि हमारा समाज लोकतांत्रिक भारत में इस तरह के लापरवाह व्यवहार को सामान्य न करे।'

यहां देखें पोस्ट

अमाला अकिनेनी का बयान

नागार्जुन अकिनेनी की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस अमाला अकिनेनी भी अपने सौतेले बेटे चैतन्य और उनकी एक्स वाइफ के सपोर्ट में खड़ी हुई हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'यह सुनकर आश्चर्य हुआ कि एक महिला मंत्री राक्षस बन गई है, जो बुरे-बुरे आरोप लगा रही है, सभ्य नागरिकों को राजनीतिक युद्ध के लिए ईंधन के रूप में इस्तेमाल कर रही है। महोदया मंत्री, क्या आप बिना किसी शर्म या सच्चाई के मेरे पति के बारे में बेहद निंदनीय कहानियां आपको खिलाने के लिए शालीनताहीन लोगों पर भरोसा करती हैं? यह वाकई शर्मनाक है। अगर नेता खुद को गटर में गिरा देंगे और अपराधियों की तरह व्यवहार करेंगे तो हमारे देश का क्या होगा? श्री राहुल गांधीजी अगर आप मानवीय शालीनता में विश्वास करते हैं तो कृपया अपने राजनेताओं पर लगाम लगाएं और अपने मंत्री को मेरे परिवार से माफी मांगने के साथ अपने जहरीले बयान वापस लेने के लिए कहें। इस देश के नागरिकों की रक्षा करें।'

यहां देखें पोस्ट

नानी का बयान

एक्टर नानी ने भी एक्स पर लंबा पोस्ट किया और कहा, 'यह देखना घृणित है कि राजनेता सोचते हैं कि वे किसी भी तरह की बकवास करके बच सकते हैं। जब आपके शब्द इतने गैरजिम्मेदार हो सकते हैं तो यह उम्मीद करना हमारी मूर्खता है कि आप अपने लोगों के लिए कोई जिम्मेदारी लेंगे। यह सिर्फ अभिनेताओं या सिनेमा के बारे में नहीं है। यह किसी राजनीतिक पार्टी के बारे में नहीं है। ऐसे सम्मानजनक पद पर बैठे किसी व्यक्ति के लिए मीडिया के सामने इस तरह की बेबुनियाद बकवास करना और यह सोचना कि यह ठीक है, ठीक नहीं है। हम सभी को ऐसी प्रथा की निंदा करनी चाहिए जो हमारे समाज पर बुरा असर डालती है।'

यहां देखें पोस्ट

खुशबू सुंदर का बयान

एक्ट्रेस और भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, 'मुझे लगा कि सिर्फ दो मिनट की प्रसिद्धि और पीत पत्रकारिता करने वाले ही ऐसी भाषा बोलते हैं। लेकिन यहाँ तो मैं नारीत्व का घोर अपमान देख रहा हूँ। कोंडा सुरेखा गरु, मुझे यकीन है कि तुम्हारे अंदर कुछ मूल्य भरे पड़े थे। वे कहाँ गायब हो गए? एक ज़िम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति मेरे उद्योग, मेरे पूजा स्थल के बारे में ऐसे बेबुनियाद, भयावह और अपमानजनक बयान नहीं दे सकता। सिनेमा उद्योग अब इस तरह के दुर्व्यवहार का मूकदर्शक नहीं रहेगा। बहुत हो गया। तुम्हें एक महिला के तौर पर एक दूसरी महिला से, पूरी फिल्म इंडस्ट्री से ऐसे बेबुनियाद और झूठे आरोपों के लिए माफी मांगनी चाहिए। भारत में लोकतंत्र एकतरफा नहीं है, लेकिन हमें तुम्हारे स्तर तक गिरने से बचना चाहिए।'

यहां देखें पोस्ट

के सुरेखा के इस बयान से खड़ा हुआ विवाद

तेलंगाना सरकार में मंत्री के सुरेखा ने कहा, 'यह केटी रामा राव ही हैं जिनकी वजह से अभिनेत्री सामंथा का तलाक हुआ। वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे। वह उन्हें ड्रग एडिक्ट बनाते थे और फिर ऐसा करते थे। यह हर कोई जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई जानता है कि ऐसा हुआ था।' इस बयान का अकिनेनी परिवार के साथ ही नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने खंडन किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement