
एक फिल्म बनाने में मेकर्स करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं। हॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जिनका बजट 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होता है। वहीं, मेकर्स भी बॉक्स ऑफिस से दोगुनी कमाई करने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन, कई बार उनका दांव उल्टा पड़ जाता है और फिल्म कमाई तो दूर अपना बजट भी नहीं निकाल पाती। 'अवतार', 'एवेंजर्स: एंडगेम', 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', 'टाइटैनिक' और 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' जैसी कई ऐसी फिल्में है जो बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन कर चुकी हैं। लेकिन, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी भी हॉलीवुड मूवीज हैं जो अपने बजट का आधा भी कमाने में असफल रही हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताएंगे जो 1300 करोड़ रुपए में बनी थी और अपना बजट तक नहीं निकाल पाई।
हॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म
इस फिल्म को दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म पर निर्माताओं ने 1300 करोड़ रुपए खर्च किए थे। लेकिन, फ्लॉप होने के बाद भी इसने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। जॉन मैकटियरन ने साल 1999 में इस फिल्म का निर्देशन किया था। इस अमेरिकी ऐतिहासिक फिक्शन फिल्म का नाम 'द 13थ वॉरियर' है, जिसमें एंटोनियो बैंडेरस ने अहमद इब्न फदलन की भूमिका निभाई थी। फिल्म में डायने वेनोरा और उमर शरीफ ने भी काम किया था।
मुस्लिम एक्टर को कास्ट करना पड़ा भारी!
यह फिल्म माइकल क्रिचटन के 1976 के उपन्यास 'ईटर्स ऑफ द डेड' पर आधारित थी। वहीं इसमें अहमद इब्न फदलन की कहानी दिखाई गई थी। हालांकि, फ्लॉप होने के बावजूद फिल्म ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। फिल्म का रिकॉर्ड यह था कि पहली बार किसी हॉलीवुड फिल्म में मुस्लिम एक्टर को हीरो के तौर पर पेश किया गया था। 'द 13थ वॉरियर' न केवल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, बल्कि फिल्म को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी। यह फिल्म लंबे समय तक विवादों से घिरी रही। यह फिल्म 160 मिलियन डॉलर यानी 1300 करोड़ रुपये में बनी थी। हालांकि, यह पूरी दुनिया से सिर्फ 61 मिलियन डॉलर यानी 511 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही। मतलब कि कुल बजट के हिसाब से देखें तो फिल्म को सैकड़ों करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा। जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई तो एक आलोचक ने कहा कि अब हॉलीवुड में कोई भी मुस्लिम हीरो पर आधारित फिल्म बनाने की गलती नहीं करेंगे। इस वजह से उन्होंने अपनी किसी भी फिल्म में कभी भी कोई मुस्लिम एक्टर कास्ट नहीं किया।