तेलुगु सिनेमा की मशहूर जोड़ी वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या त्रिपाठी ने 10 सितंबर, 2025 को हैदराबाद में अपने बेटे का स्वागत किया। गुरुवार, 2 अक्टूबर को विजयदशमी के शुभ अवसर पर उन्होंने बताया कि उनके बेटे का नाम क्या है। दोनों ने आधिकारिक तौर पर अपने बेटे का नाम वायु तेज कोनिडेला घोषित कर दिया है। वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या त्रिपाठी ने अपने बेटे वायु के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपने पहले बच्चा का परिचय उनके फैंस से कराया।
वरुण तेज-लावण्या ने बेटे का नाम किया रिवील
वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या त्रिपाठी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने बेटे के नाम की घोषणा की। अपने बेटे का परिचय देते हुए उन्होंने बताया कि उनके द्वारा चुना गया नाम अजेय शक्ति, भक्ति, साहस और आध्यात्मिक तेज का प्रतीक है। अपने हैंडल पर बेटे के नामकरण संस्कार के बारे में अपडेट शेयर करते हुए वरुण ने कहा, 'हमारे सबसे बड़े आशीर्वाद का अब नाम चुन लिया है।' साथ ही अपनी पत्नी और नवजात बेटे के साथ नामकरण समारोह की खूबसूरत फोटो पोस्ट की है। इसके पहले वरुण तेज और लावण्या ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के जन्म की घोषणा की थी।
2023 में की थी वरुण-लावण्या ने शादी
वरुण तेज-लावण्या के माता-पिता बनाने के बाद, चिरंजीवी, राम चरण, उपासना, सामंथा रुथ प्रभु, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण, नागा चैतन्य, काजल अग्रवाल और कई अन्य हस्तियों ने इस कपल को बधाई दी। इस सेलिब्रिटी जोड़े ने नवंबर 2023 में शादी के बंधन में बंध गए थे। अपनी शादी के लगभग दो साल बाद ये कपल अब माता-पिता बन गए।
वरुण तेज की अपकमिंग फिल्म
काम की बात करें तो वरुण तेज कोनिडेला ने आखिरी बार पीरियड एक्शन थ्रिलर 'मटका' में अभिनय किया था। करुणा कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित, यह फिल्म 1634 और 1888 के बीच विशाखापत्तनम में घटित वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म वासु की कहानी है जो मटका जुए के धंधे में फंस जाता है और अपराध की जटिल दुनिया में कदम रख देता है। वहीं, वरुण तेज कोनिडेला इंडो-कोरियाई हॉरर कॉमेडी में दिखाई देंगे, जिसका टाइटल अभी VT15 है। मेरलापाका गांधी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 'मिराई' फेम रितिका नायक भी होंगी।
ये भी पढ़ें-