Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. धार्मिक टूर पर निकले विक्की कौशल, महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, मां गंगा की आराधना कर खुद गाई आरती

धार्मिक टूर पर निकले विक्की कौशल, महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, मां गंगा की आराधना कर खुद गाई आरती

विक्की कौशल गुरुवार को महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे हैं। यहां विक्की कौशल ने मां गंगा में डुबकी लगाकर आरती की है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। विक्की इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' के प्रमोशन पर धार्मिक टूर पर निकले हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 13, 2025 18:50 IST, Updated : Feb 13, 2025 18:50 IST
Vicky Kaushal
Image Source : INSTAGRAM विक्की कौशल

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। अब विक्की कौशल गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे और यहां मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इतना ही नहीं विक्की कौशल ने यहां आम श्रद्धालुओं की तरह मां गंगा को प्रणाम कर डुबकी लगाई और खुद आरती गाकर आराधना की। विक्की कौशल का ये वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें फैन्स को उनका ये अंदाज पसंद आया है और खूब तारीफ हो रही है। 

साईं बाबा के दरबार में भी लगाई अर्जी

इससे पहले विक्की कौशल फिल्म 'छावा' में अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर और 12वें शिव ज्योतिर्लिंग, एलोरा गुफाओं के पास स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे धार्मिक स्थानों और मंदिरों का दौरा कर चुके हैं। अब वह प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं जहां उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। 

क्षत्रपति शिवाजी के बेटे का निभा रहे किरदार

फिल्म 'छावा' छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है। फिल्म में विक्की संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं, जबकि अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में नजर आएंगे। सहायक भूमिका में विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा नजर आएंगे। इस हिंदी पीरियड ड्रामा का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया है। 'छावा' के संगीतकार एआर रहमान हैं।

10 साल में सुपरहिट हीरो बने विक्की कौशल

विक्की कौशल ने अपने करियर के 10 साल में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। साल 2015 में फिल्म 'मसान' में बेहतरीन किरदार निभाकर लोगों की नजर में आए विक्की कौशल ने इस फिल्म के बाद धड़ाधड़ बेहतरीन करेक्टर निभाकर लोगों का दिल जीता है। मसान के बाद विक्की ने खुद को चैलेंज किया और कई तरह के किरदारों में जान फूंकी। यही वजह रही कि महज 3 साल में ही विक्की कौशल बॉलीवुड के लीड हीरो के तौर पर स्टेब्लिश हो गए। इसके बाद राजी और लस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। साल 2019 में आई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की कौशल ने न केवल एक्टिंग में कमाल किया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी गर्दा उड़ा दिया। इस फिल्म के बाद विक्की की गिनती बॉलीवुड के सुपरहिट हीरोज में होने लगी। अब 10 साल के करियर में अब तक विक्की 2 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और एक सुपरहिट हीरो बन गए हैं। अब विक्की कौशल को अपनी फिल्म छावा के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement