Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 17 साल बाद चमकी किस्मत, फिर दे डाली करियर की सबसे बड़ी हिट, अब खुशी से फूली नहीं समा रहीं एक्ट्रेस

17 साल बाद चमकी किस्मत, फिर दे डाली करियर की सबसे बड़ी हिट, अब खुशी से फूली नहीं समा रहीं एक्ट्रेस

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया-3' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। फिल्म अब तक 150 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर 200 करोड़ी क्लब की तरफ बढ़ रही है। फिल्म की एक्ट्रेस विद्या बालन ने बताया कि ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 10, 2024 13:17 IST, Updated : Nov 10, 2024 13:17 IST
Vidya Balan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM विद्या बालन

कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हॉरर-कॉमेडी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में कार्तिक के अलावा माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी हैं। विद्या को फिल्म की पहली किस्त में देखा गया था और वह 17 साल बाद फ्रेंचाइजी में लौटीं। फिल्म की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने इसे अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी सफलता बताया। 

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में विद्या बालन ने कहा, 'फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, मुझे यह पसंद आ रही है। यह मेरी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। क्या यह इससे बेहतर हो सकता है?' अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी। 'मैंने जितना सोचा था उससे बेहतर और ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि 17 साल बाद मैं भूल भुलैया करूंगी। मैंने सोचा नहीं था कि मुझे इसके लिए इतना प्यार मिलेगा, मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है।'

200 करोड़ी क्लब की तरफ बढ़ रही फिल्म

फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है। 158.25 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के साथ पहला सप्ताह समाप्त करने वाली फिल्म ने शुक्रवार को भारत में 9 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 167.25 करोड़ रुपये हो गया है। अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित, भूल भुलैया 3 ने भारत में आराम से 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब अपने दूसरे सप्ताह में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ एक और उपलब्धि हासिल करने की ओर अग्रसर है।

ये रहा फिल्म के हर दिन का कलेक्शन

फिल्म की हर दिन की कमाई के आंकड़े ऐसे रहे हैं। पहले दिन (शुक्रवार) को 35.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन (शनिवार) को 37 करोड़ रुपये, तीसरे दिन (रविवार) को 33.5 करोड़ रुपये, 18 रुपये चौथे दिन (सोमवार) को करोड़ रुपये, पांचवें दिन (मंगलवार) को 14 करोड़ रुपये, छठे दिन (बुधवार) को 10.75 करोड़ रुपये, सातवें दिन (गुरुवार) को 9.50 करोड़ रुपये और आठवें दिन (शुक्रवार) को 9 करोड़ रुपये कमाए। उल्लेखनीय प्रदर्शन को देखते हुए, फिल्म कुछ ही दिनों में भूल भुलैया 2 के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार करने के लिए तैयार है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement