Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'लगा भिखारी हूं...' सुपरस्टार ने जब गोद में उठाया नवजात बेटी का शव, मंजर याद कर आज भी सिहर उठती है रूह

'लगा भिखारी हूं...' सुपरस्टार ने जब गोद में उठाया नवजात बेटी का शव, मंजर याद कर आज भी सिहर उठती है रूह

इस सुपरस्टार ने खुद अपनी बेटी की दर्दनाक मौत के बारे में बात करते हुए बताया था कि कैसे 4 महीने की मृत बेटी का शव लेकर वह नदी में बहाने गए। बेटी की मौत ने उन्हें बुरी तरह तोड़कर रख दिया था।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 24, 2025 18:51 IST, Updated : Jun 24, 2025 18:51 IST
Govinda
Image Source : INSTAGRAM गोविंदा।

कबीर बेदी से लेकर बी प्राक तक, फिल्मी दुनिया में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अपने बच्चे की मौत देखी है। इस दर्द ने इन कलाकारों को बुरी तरह तोड़कर रख दिया। 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा भी ऐसे ही दर्द से गुजर चुके हैं। गोविंदा और सुनीता आहुजा को साथ में 4 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है और आज भी दोनों साथ हैं। दोनों के दो बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं। हालांकि, अगर सब ठीक होता तो गोविंदा और सुनीता आज दो नहीं तीन बच्चों के माता-पिता होते। जी हां, गोविंदा और सुनीता को एक और बेटी हुई थी, जिसकी कुछ ही महीने में मौत हो गई थी। गोविंदा ने खुद अपनी बेटी की मौत के बारे में बात की थी।

प्रीमैच्योर थी बेटी

'जीना इसी का नाम है' नाम के शो में अपनी नवजात बेटी की मौत से जुड़ा वाकया बताया था, जिसने सबको भावुक कर दिया था। गोविंदा ने अपनी 4 महीने की बेटी की मौत का वाकया याद करते हुए कहा था- 'बिटिया रानी का जब निधन हुआ... वो बहुत ही दुख की घड़ी थी और किसी भी परिवार के लिए होगी। मेरी बेटी, प्रीमैच्योर पैदा हुई थी। वह बहुत कमजोर थी, उसके फेफड़े डेवेलप नहीं हुए थे। तो उसकी मौत के बाद मेरी मां ने मुझे आदेश दिया कि गुजरात में नर्मदा नदी है, उसको उस नदी में जाकर बहाओ।'

मां के आदेश का किया पालन

गोविंदा अपनी मां की बात कभी नहीं टालते थे और इस बात का खुलासा खुद सुनीता भी कर चुकी हैं। उस दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। मां के कहने पर उन्होंने अपनी बेजान बच्ची को गोद में उठाया और नवरात्रि के 9वें दिन नर्मदा नदी के तट पर पहुंच गए। इसी दौरान उन्होंने सड़क पर एक भिखारिन को देखा, जो गोद में बच्चा लिए भीख मांग रही थी। उसने भीख मांगने के लिए गोविंदा की गाड़ी के शीशे पर हाथ मारा, लेकिन जब उसने सुपरस्टार को गोद में मृत बेटी को लिए देखा, तो अपने बच्चे को सीने से चिपका लिया।

लगा मैं भिखारी हूं

गोविंदा ने आगे कहा था- 'उसने अपने बच्चे को अपनी बाहों में समेट लिया और मुझसे दूर चली गई। उस दौरान मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक भिखारी हूं और ये मालकिन है। यही तो जीवन है, ये स्टारडम में भी आपको भिखारी से बदतर महसूस करा सकता है और कभी-कभी गरीबी और लाचारी में भी बादशाह से बढ़कर चीजें दिखाता है।' गोविंदा आज भी अपनी बेटी की मौत का मंजर याद करके सिहर उठते हैं। उन्होंने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वह आज भी अपनी बेटी को याद करके अकेले में रोते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement