Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Dabangg 3: सलमान खान और साईं मांजरेकर के रोमांटिक गाने 'आवारा' का ऑडियो हुआ रिलीज

Dabangg 3: सलमान खान और साईं मांजरेकर के रोमांटिक गाने 'आवारा' का ऑडियो हुआ रिलीज

'दबंग 3' का पहला रोमांटिक गाना 'आवारा' का ऑडियो रिलीज हो गया है। यह गाना सलमान खान और साईं मांजरेकर पर फिल्माया गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 12, 2019 20:58 IST
awara song audio out- India TV Hindi
दबंग 3 के आवारा गाने का ऑडियो हुआ रिलीज।

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 इस क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने इस बार गाने की वीडियो रिलीज करने की बजाय ऑडियो रिलीज करे हैं। पहले 'हुड हुड दबंगदबंग गाना, फिर 'नैना लड़े', 'यूं करके' और 'मुन्ना बदनाम' के बाद अब रोमांटिक सॉन्ग 'आवारा' का ऑडियो का रिलीज कर दिया गया है।

दबंग 3 के गाने आवारा को जावेद अली ने गाया है। गाने को साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है और लिरिक्स दानिश सबरी ने लिखे हैं। 

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- पहले इश्क की बात ही कुछ और होती है। सुनो दबंग 3 का नया गाना आवारा।

आपको बता दें 'दबंग 3' में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और साईं मांजरेकर अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। यह दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।

सलमान खान कुछ खास अंदाज में इस बार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर चुलबुल पांडे कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर फैन्स को बहुत पसंद आया है और सभी को अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement