Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'बिग बॉस ओटीटी 3' से निकलते ही रणवीर शौरी ने दी सफाई, वीडियो शेयर कर कही ये बात

'बिग बॉस ओटीटी 3' से निकलते ही रणवीर शौरी ने दी सफाई, वीडियो शेयर कर कही ये बात

रणवीर शौरी ने हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' विजेता सना मकबूल पर किए गए अपने कमेंट को लेकर वीडियो शेयर करते हुए सफाई दी है। साथ ही उन्होंने अपनी बिग बॉस के अंदर की जर्नी को भी शेयर किया था।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 05, 2024 21:12 IST, Updated : Aug 05, 2024 21:14 IST
Ranvir Shorey- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रणवीर शौरी ने दी सफाई

रणवीर शौरी ने हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' से निकलते ही एक वीडियो शेयर किया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने अपने सफर के बारे में बात की। वहीं अभिनेता ने सना मकबूल की जीत पर अपनी 'सॉफ्ट स्पॉट' कमेंट को लेकर भी सफाई दी है। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें गलत तरीके से कुछ भी नहीं कहा था। उनके मन में किसी के लिए कोई गलत विचार नहीं हैं।

रणवीर शौरी ने दी सफाई

रणवीर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि लोगों ने उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। उन्होंने वीडियो में कहा कि, 'मेरी बातों को घुमाया गया बिलकुल हमारे इस साल के विजेता की तरह। मैंने सिर्फ ये कहा था कि मेरे ओपिनियन में कुछ और भी लोग थे जो ज्यादा योग्य विजेता हो सकते थे।' उन्होंने बताया था कि जीत के लिए सना से ज्यादा योग्य कौन हो सकता था? 'विजेता लिस्ट मैं अपने अलावा अरमान की भी गिनती करता हूं, लवकेश की भी गिनती करता हूं, शिवानी की भी गिनती करता हूं, विशाल की भी करता हूं, चंद्रिका की भी करता हूं तो जीत कोई भी सकता था।'

रणवीर शौरी ने सना मकबूल की तारीफ

रणवीर ने सना को स्मार्ट कहते हुए कहा, 'मुझे पता है कि सना सुंदर, बुद्धिमान, बहुत स्मार्ट है, लेकिन बिग बॉस का घर... कोई ऐसी जगह नहीं थी जहां एक दूसरे के साथ गाली गलोच करें, एक दूसरे की बेज्जती करे।' इससे पहले, सना और नैजी से हारने के बाद, रणवीर ने न्यूज18 से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उसने घर में कुछ भी अच्छा किया है। मुझे नहीं लगता कि उसने घर के सदस्यों के लिए कुछ अच्छा किया है या फिर उनके शो में रहने से कोई बदलाव हुआ हो। उसे योग्य उम्मीदवार नहीं मानता, लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि बिग बॉस के दिल में कहीं न कहीं उनके लिए एक नरम जगह थी। मुझे लगता है कि उसे वोट मिले। इसका सम्मान किया जाना चाहिए।'

रणवीर शौरी अपकमिंग सीरीज

के के मेनन स्टारर मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज़ 'शेखर होम' में रणवीर शौरी नजर आने वाले हैं। ये एक ओरिजनल फिक्शनल सीरीज है जो सर आर्थर कॉनन डॉयल के उन साहित्यिक कामों प्रेरित है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement