Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'कांतारा'-'तुम्बाड' नहीं, साउथ की ये हॉरर थ्रिलर फिल्म देख कांपने लगेंगे हाथ-पैर, हैरान कर देगी कहानी

'कांतारा'-'तुम्बाड' नहीं, साउथ की ये हॉरर थ्रिलर फिल्म देख कांपने लगेंगे हाथ-पैर, हैरान कर देगी कहानी

अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो हम आपको एक ऐसी साउथ की हॉरर थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें हॉरर, थ्रिलर के साथ-साथ सस्पेंस का तड़का मेकर्स ने लगाया है। कहानी तो दमदार है ही साथ ही डायरेक्शन और एक्टिंग भी अच्छी है। इसकी कहानी देख आप 'कांतारा' और 'तुम्बाड' भूल जाएंगे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 18, 2025 21:08 IST, Updated : Jan 18, 2025 21:08 IST
Bramayugam
Image Source : INSTAGRAM कांतारा-तुम्बाड भी इस फिल्म के सामने फेल

ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित-निर्देशित 'कांतारा' और राही अनिल बर्वे द्वारा निर्देशित, सोहम शाह की फिल्म 'तुम्बाड' साउथ की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इन दोनों फिल्मों की कहानी ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में जगह बना ली है। अब मेकर्स 'कांतारा 2' और 'तुम्बाड 2' से सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है। वहीं आज हम आपको एक सस्पेंस-थ्रिलर से भरी हॉरर फिल्म के बारे में बताने वाले है, जिसकी कहानी यकीनन आपको भी काफी पसंद आएगी। साउथ इंडस्ट्री की इस पैन इंडिया फिल्म का बजट 30 करोड़ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने लागत से 4 गुना ज्यादा कमाई की थी। 15 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में 72 साल के हीरो लीड एक्टर को हीरो नहीं बल्कि खतरनाक किरदार में पेश किया।

5 भाषा में तहलका मचा चुकी ये साउथ फिल्म

हम जिस हॉरर थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं। उसमें काफी ट्विस्ट और टर्न्स हैं जो मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल समेत हिंदी में भी रिलीज हुई है। फिल्म में मलयालम सुपरस्टार ममूटी लीडर रोल में है। फिल्म का नाम 'ब्रह्मयुगम' है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से बेहतरीन रिव्यू मिले हैं। बता दें कि फिल्म की रिलीज के 2 दिन पहले ही मेकर्स ने साउथ सुपरस्टार ममूटी के किरदार का नाम बदला था, जिसका पहले कुंजामोन पोट्टी था जो बाद में बदलकर कोडुमोन पोट्टी हुआ।

कहानी देख कांपेगा लगेगा शरीर

फिल्म 'ब्रह्मयुगम' की कहानी पैनन जाति के थेवन नाम के एक यंग फॉक सिंगर के बारे में है जो ममूटी के किरदार कोडुमोन पोट्टी के रहस्यमय मन की खोज में निकल जाता है। फिल्म की कहानी में एक के बाद एक कई डरावने ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। ब्लैक एंड व्हाइट पीरियड हॉरर थ्रिलर फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है, जिसे देख आप 'कांतारा' और 'तुम्बाड' का नाम भूल जाएंगे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं। राहुल सदाशिवन के डायरेक्शन में बनी 'ब्रह्मयुगम' में ममूटी के अलावा फिल्म में अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन और अमाल्दा लिज भी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement