Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. बाहुबली से पुलिसवाले बने मिर्जापुर के गुड्डू पंडित, वर्दी पहनकर किसे 'राख' करने की है तैयारी? बदला दिखा अंदाज

बाहुबली से पुलिसवाले बने मिर्जापुर के गुड्डू पंडित, वर्दी पहनकर किसे 'राख' करने की है तैयारी? बदला दिखा अंदाज

प्राइम वीडियो ने नई सीरीज 'राख' का ऐलान कर दिया है, जिसमें अली फजल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर लीड रोल में नजर आएंगे। खास बात तो ये है कि मिर्जापुर में बाहुबली का किरदार निभाने के बाद इस सीरीज में अली फजल पुलिसवाले की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 18, 2025 02:57 pm IST, Updated : Aug 18, 2025 02:57 pm IST
ali fazal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PRIMEVIDEOIN राख से अली फजल का लुक आउट।

अली फजल ने 'मिर्जापुर' में गुड्डू पंडित के किरदार से ऐसी वाहवाही लूटी कि ये किरदार उनकी पहचान बन गई। लेकिन, अब नई सीरीज में वह एकदम अलग-थलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। मिर्जापुर में बाहुबली की भूमिका निभाने के बाद अब वह पुलिसवाले के किरदार में दिखाई देंगे। प्राइम वीडियो ने सोमवार को अपनी अपकमिंग फिक्शनल सीरीज़ "राख" का ऐलान किया और इसके कलाकारों की घोषणा की, जिसने मिर्जापुर सीरीज के फैंस को हैरान कर दिया है। ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें अली फजल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर लीड रोल में नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी सीरीज?

प्राइम वीडियो की इस नई अपकमिंग सीरीज का जैसे ही ऐलान हुआ, फैंस उत्सुक हो गए। अली फजल को मिर्जापुर में एक खूंखार बाहुबली के रोल में देखने के बाद अब फैंस उन्हें एक पुलिस अधिकारी के रोल में देखने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। पोस्टर के जारी होने के बाद अब इसकी रिलीज की भी चर्चा शुरू हो गई। लेकिन, आपको बता दें कि ये सीरीज इस साल नहीं बल्कि 2026 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। यानी अभी दर्शकों को सीरीज देखने के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा।

राख का पहला पोस्टर आउट

राख के पहले पोस्टर में सिर्फ अली फजल ही नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अभिनेता पुलिस की वर्दी पहने एक पुलिस जीप के ठीक सामने खड़े कुछ हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं। गाड़ी की नंबर प्लेट पर DLA 3609 लिखा है, जिससे साफ होता है कि वह दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। 'राख' का निर्माण एंडेमोलशाइन इंडिया और गुलबदन टॉकीज ने किया है और इसका निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। निर्माताओं के अनुसार, राख एक थ्रिलर है जो ट्विस्ट और हाई स्टेक ड्रामा से भरपूर है। साथ ही, यह एक बेहद भावनात्मक कहानी है जो दर्शकों के साथ इसे देखने के बाद भी लंबे समय तक रहेगी।

मेट्रो इन दिनों में नजर आए थे अली फजल

वर्क फ्रंट की बात करें तो अली फजल पिछले दिनों अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। वहीं सोनाली बेंद्रे की बात करें तो उन्हें लीड रोल में देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि लंबे समय से वह किसी लीड रोल में नजर नहीं आई हैं। पिछले दिनों वह रेमो डिसूजा की फिल्म 'बी हैप्पी' में एक कैमियो रोल में नजर आई थीं। इससे पहले, वह जी5 की वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। उन्होंने इस सीरीज में एक पत्रकार अमीना कुरैशी का सहायक किरदार निभाया था।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement