Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'फैमिली मैन 3' की शूटिंग शुरू, श्रीकांत तिवारी बन फिर धूम मचाने को तैयार मनोज बाजपेयी

'फैमिली मैन 3' की शूटिंग शुरू, श्रीकांत तिवारी बन फिर धूम मचाने को तैयार मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी की 'फैमिली मैन 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अमेजन प्राइम ने सेट से दो तस्वीर शेयर की है, जिसमें श्रीकांत तिवारी के साथ-साथ स्टार कास्ट भी दिखाई दे रही है। इस अपकमिंग सीरीज को डायनेमिक जोड़ी राज और डीके बना रहे हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 06, 2024 13:26 IST, Updated : May 06, 2024 13:49 IST
The Family Man 3 of Manoj Bajpayee shoot begins- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM फैमिली मैन 3

मनोज बाजपेयी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज 'द फैमिली मैन' सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है। वहीं दूसरे सीजन के लिए रिन्यू की गई इस सीरीज की स्टार कास्ट को बहुत प्यार मिला है और दर्शक इसके तीसरे पार्ट का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो की अब खत्म हो चुका है। प्राइम वीडियो ने 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग को लेकर अपडेट शेयर कर दी है। इस सीरीज का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। डायनेमिक जोड़ी राज और डीके की 'द फैमिली मैन 3' से एक बार फिर मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी बन धमाका करने को तैयार हैं।

फैमिली मैन 3 की शूटिंग शुरू

मनोज बाजपेयी ने आखिरकार 'फैमिली मैन 3' की शूटिंग शुरू कर दी है। प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने की घोषणा करते हुए स्टार कास्ट की तस्वीर भी शेयर की है। अपकमिंग सीरीज को राज और डीके की जोड़ी ने अपने बैनर डी2आर फिल्म्स के तहत बनाया है। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। अभी तक इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है।

श्रीकांत तिवारी का धमाका

'फैमिली मैन' के दोनों सीजन के हिट होने के बाद अब इसका तीसरा सीजन भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। वहीं 'फैमिली मैन 3' को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। 'फैमिली मैन 3' की शूटिंग की घोषणा करते हुए प्राइम वीडियो ने दो फोटो शेयर की है। पहली तस्वीर में क्लैपिंग बोर्ड दिख रहा है। वहीं, दूसरी फोटो में मनोज बाजपेयी, सुमन कुमार और राज एंड डीके नजर आ रहे हैं।

फैमिली मैन 3 की स्टार कास्ट

राज-डीके द्वारा क्रिएटेड और डायरेक्टेड सुमन कुमार और राज एंड डीके द्वारा लिखित मच अवेटेड सीरीज 'फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में पूरानी कास्ट वापस दिखाई देने वाली है, जिनमें प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अश्लेषा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी) का नाम शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement