Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'कांतारा' को फेल करती है ये थिलर, सस्पेंस से काटती है बवाल, OTT पर देखें 8.4 रेटिंग वाली ये धांसू फिल्म

'कांतारा' को फेल करती है ये थिलर, सस्पेंस से काटती है बवाल, OTT पर देखें 8.4 रेटिंग वाली ये धांसू फिल्म

ओटीटी ने अब फिल्मों का महासागर बन चुका है, हर जोनर, हर भाषा की मजेदार फिल्में ओटीटी के संगम का हिस्सा बनती हैं। इन फिल्मों को देखना लोग काफी पसंद करते हैं। ओटीटी के आने के बाद सस्पेंस से भरी फिल्मों को काफी देखा जाने लगा है, ऐसे में 8.4 रेटिंग वाली कमाल की फिल्म आपके लिए लाए हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 06, 2025 05:18 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 05:18 pm IST
Vada Chennai- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM VADA CHENNAI धनुष।

अगर आप इस वीकेंड घर बैठे थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर कोई दमदार फिल्म देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है, एक ऐसी फिल्म जो न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित करती है, बल्कि IMDb रेटिंग के मामले में कांतारा को भी पीछे छोड़ चुकी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं वाडा चेन्नई की, जो थ्रिल, एक्शन और ड्रामा का एक शानदार मिश्रण है। जहां कांतारा को IMDb पर 8.2 की रेटिंग मिली थी, वहीं वाडा चेन्नई को 8.4 की दमदार रेटिंग दी गई है। यह आंकड़ा अपने आप में दर्शाता है कि फिल्म ने दर्शकों के दिलों में कितनी गहरी छाप छोड़ी है।

फिल्म की कहानी

2018 में रिलीज हुई इस तमिल फिल्म को ना केवल दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, बल्कि समीक्षकों ने भी इसकी जमकर तारीफ की। वाडा चेन्नई की कहानी एक प्रतिभाशाली कैरम खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हालातों के चलते अपराध की दुनिया में कदम रखता है। धीरे-धीरे वह स्थानीय माफिया के गैंग में शामिल हो जाता है, लेकिन जब उसे यह अहसास होता है कि उसके ही इलाके को तबाह करने की साजिश रची जा रही है, तो वह मोर्चा संभालता है। फिल्म की कहानी में लगातार ऐसे मोड़ आते हैं, जो दर्शक को पल भर के लिए भी स्क्रीन से हटने नहीं देते।

दमदार स्टार कास्ट और निर्देशन

फिल्म का निर्देशन वेट्रीमारन ने किया है, जो अपनी रॉ और रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं। मुख्य भूमिका में हैं धनुष, जिनके साथ स्क्रीन पर ऐश्वर्या राजेश, डेनियल बालाजी और आंद्रिया जेरेमिया जैसे कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन सभी की एक्टिंग फिल्म को और भी प्रभावशाली बनाती है। अगर आप क्राइम ड्रामा पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है। कहानी में ऐसा गहराई से बुना गया सस्पेंस है जो आपको अंत तक बांधे रखेगा। फिल्म में दिखाया गया चेन्नई का लोकल कल्चर, राजनीति और गैंगवॉर का माहौल इसे और भी दिलचस्प बनाता है। धनुष की एक्टिंग और वेट्रीमारन की स्टोरीटेलिंग इस फिल्म को एक क्लासिक बनाती है।

कहां देखें?

अगर आप इसे अभी तक नहीं देख पाए हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं। वाडा चेन्नई अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। आप इसे अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और इस हफ्ते के अंत में थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर एक शानदार फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार के इस कद्दावर नेता के नाम पर बनी फिल्म, खुद की थी एक्टिंग, निकाल दी थी सुनील शेट्टी और महेश मांजरेकर की हवा

कौन है 'बिग बॉस 19' की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, जिसने तान्या मित्तल की निकाली हवा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement