Thursday, March 28, 2024
Advertisement

बेपनाह एक्ट्रेस शगुफ्ता अली आर्थिक तंगी और गंभीर बीमारियों से रहीं जूझ, घर चलाने के लिए बेची कार और ज्वैलरी

36 सालों से टीवी और फिल्मी जगत में काम कर चुकी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली पिछले 4 सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: July 06, 2021 8:50 IST
बेपनाह एक्ट्रेस शगुफ्ता अली आर्थिक तंगी और गंभीर बीमारियों से रहीं जूझ, घर चलाने के लिए बेची कार और - India TV Hindi
Image Source : INSTA/KHABIR.KHANNA/BESTTOFBOLLYWOOD बेपनाह एक्ट्रेस शगुफ्ता अली आर्थिक तंगी और गंभीर बीमारियों से रहीं जूझ, घर चलाने के लिए बेची कार और ज्वैलरी

फेमस टीवी शो ससुराल सिमर का, मधुबाला - एक इश्क एक जुनून, पुनर्विवाह', एक वीर की अरदास वीरा जैसे कई टीवी शोज के अलावा कई बॉलिवुड फिल्मों का में काम कर चुकी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली इस वक्त आर्थिक तंगी  से गुजर रही हैं। वह पिछले चार वर्षों से आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही है। अनुभवी अभिनेत्री को 20 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था और उन्हें 9 कीमोथेरेपी सेक्शन से गुजरना पड़ा था। जबकि वह कैंसर से बची गई, लेकिन अब घर चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने घर चलाने के लिए अपनी कार और ज्वैलरी भी बेच दी है लेकिन चीजें दिन-ब-दिन मुश्किल होती जा रही हैं।

ईटाइम्स से बात करते हुए शगुफ्ता अली ने बताया  कि वह पिछले चार साल से संघर्ष कर रही हैं। जहां वह पहले 1-2 सालों तक चीजों को सही रखने में कामयाब रही, वहीं कोविड महामारी के कारण पिछले साल उसके लिए बिना किसी काम के कठिन रहे। उन्होंने कहा, "पिछले 4 सालों में काम कम होने से मुझे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काम कम था, इसलिए किसी तरह मैंने अपनी कार और ज्वैलरी बेचकर चीजों को अपने दम पर मैनेज करने की कोशिश की। मैं किसी तरह पहले 2-3 साल चीजों को संभालने में कामयाब रही। लेकिन अब पिछले 1 साल में चीजें बहुत मुश्किल हो गई हैं क्योंकि मैंने अपनी सारी बचत समाप्त हो गई है। ईमानदारी से शुरू में मैं मदद नहीं मांगना चाहता थी इसलिए मैंने सोचा कि मैंने जो कुछ भी मुझे बेचने दिया है और एक बार मुझे काम मिल गया है तो चीजें वापस सामान्य हो जाएंगी।'

Birthday Special: रणवीर सिंह कैसे बनें 'बैंड बाजा बारात' का 'बिट्टू' से क्रूर 'खिलजी', देखें शानदार सफर

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'लेकिन महामारी के कारण चीजें बद से बदतर होती चली गईं। मेरे लिए यह मनुष्य के प्रस्ताव और भगवान के निपटारे का मामला रहा है। बाकी सभी के लिए वे पिछले एक साल से लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं लेकिन मेरे लिए यह पिछले 4 से चल रहा है  जितनी बुरी हाल लोगों को आखिरी एक साल में हुई है उतनी बुरी मेरी 4 साल से हो रही है'

शगुफ्ता अली ने यह भी कहा कि वह सिंटा (CINTAA) से मदद नहीं ले सकती क्योंकि यूनियन केवल एक निश्चित राशि के साथ मदद कर सकता है। उन्होंने सोनू सूद से भी मदद मांगी लेकिन उनका संगठन वित्तीय खर्च में मदद नहीं करता है। उन्होंने कहा, 'मुझे अब तक कोई मदद नहीं मिली है। CINTAA ने पहले मुझसे मदद के लिए संपर्क किया था, लेकिन मैं उनकी मदद नहीं ले सकी क्योंकि यह राशि किसी भी तरह की चीज़ के लिए पर्याप्त नहीं थी। मैं CINTAA की सदस्य थी और मुझे पता है वे केवल एक निश्चित राशि के साथ मदद कर सकते हैं और वह मेरे लिए मददगार नहीं होता। इसलिए मैंने उनकी मदद नहीं ली।

शगुफ्ता जहां कैंसर से बच चुकी हैं। वहीं अब उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। वह अपने और अपनी 73 वर्षीय मां के इलाज का खर्च उठाने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा, "मेरी मां को तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता है क्योंकि उन्हें डायबिटीज, गठिया और घुटने संबंधी समस्या है। मैं उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने में असमर्थ हूं।'

वहीं दूसरी ओर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने दिग्गज अभिनेत्री की मदद करने का वादा किया है। सिंटा के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल ने टीओआई से कहा, "हम शगुफ्ता से बात करेंगे, यहां तक कि उनसे मिलने भी जाएंगे। पहला मुद्दा उनकी चिंता को हल करना है। और हम उनसे पूछेंगे कि उन्हें क्या चाहिए। यहां केवल एक चीज यह है कि वह सिंटा की एक पूर्व सदस्य है,  लेकिन मैं यहां स्पष्ट कर दूं कि हमें तस्वीर में आने से नहीं रोकता है। उन्हें जो कुछ भी चाहिए, हम उस राशि को वर्तमान में हमारे साथ सूचीबद्ध अभिनेताओं के माध्यम से जुटाएंगे और व्यक्तिगत आधार पर भी योगदान देंगे। हम ट्रेड यूनियन के कानून का पालन करते हैं।'

बिग बॉस कंटेस्टेंट शार्दुल ने ट्वीट कर मदद के लिए लगाई गुहार

शार्दुल ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मैं सभी से निवेदन करता हूं। कोई भी उनकी मदद करे।‘ इसके साथ उन्होंने बैंक अकाउंट नंबर शेयर किया है जिस पर शगुफ्ता अली को डायरेक्ट पैसे भेजे जा सकते हैं। 

शार्दुल ने इस ट्वीट में अली गोनी, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, पवित्रा पुनिया, एजाज खान, जान कुमार सानू, जैस्मिन भसीन और विंदू दारा सिंह को टैग किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement