Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. नच बलिए 9: जज रवीना टंडन ने दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख के लिए किया स्पेशल डांस

नच बलिए 9: जज रवीना टंडन ने दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख के लिए किया स्पेशल डांस

पॉपुलर रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' का इस हफ्ते ग्रैंड फिनाले है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 01, 2019 20:06 IST
Raveena Tandon and Asha Parekh- India TV Hindi
'नच बलिए 9' के सेट पर आशा पारेख और रवीना टंडन

पॉपुलर रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' का इस हफ्ते ग्रैंड फिनाले है। 14 हफ्तों तक एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के बाद 5 जोड़ियां (शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिरके, अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तूली, अली गोनी-नताशा और प्रिंस नरूला-युविका चौधरी) फिनाले में पहुंची हैं, जिसमें से सिर्फ एक 9वें सीजन का विनर बनेगा। 

ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट्स के साथ जज रवीना टंडन और अहमद खान भी शानदार परफॉर्मेंस देंगे। इस दौरान रवीना दिग्गज अदाकारा आशा पारेख के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस देंगी। 

Bigg boss 13 Written Update November 1, 2019: घरवालों ने रश्मि देसाई को कहा 'दोगला', तहसीन-शेफाली जरीवाला में हुई बहस

रवीना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह आशा पारेख का हाथ चूमती नज़र आ रही हैं। 

खबरों की मानें तो नच बलिए 9 के विनर कौन हैं, इसका खुलासा हो चुका है। प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने इस सीजन का खिताब जीता है, जबकि अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी रनर अप रहे।

'कसौटी जिंदगी की 2' में करण सिंह ग्रोवर को रिप्लेस कर मिस्टर बजाज बनेगा ये एक्टर?

नच बलिए का ग्रैंड फिनाले स्टार प्लस पर 2 और 3 नवंबर को रात 8 बजे टेलिकास्ट होगा।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement