Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 19: अमाल और अभिषेक के बीच खाने को लेकर हुआ हंगामा, अब कैसे सुलझेगी ये किचन पॉलिटिक्स?

Bigg Boss 19: अमाल और अभिषेक के बीच खाने को लेकर हुआ हंगामा, अब कैसे सुलझेगी ये किचन पॉलिटिक्स?

'बिग बॉस 19' में अभिषेक बजाज और अमाल मालिक के बीच खाने को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। अमाल, अभिषेक से चिकन के साथ शाकाहारी खाना खाने पर सवाल करते हैं। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगना शुरू कर दिया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 18, 2025 05:47 pm IST, Updated : Sep 18, 2025 05:47 pm IST
Bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@BIGGBOSSCOLORS.TV आमल मलिक और अभिषेक बजाज

सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' जो अपने ड्रामे और झगड़ों के लिए मशहूर है। अब वह अपने प्रीमियर के बाद से ही फिर से सुर्खियों में है। यह रियलिटी शो अपने खरतनाक झगड़ों के लिए जाना जाता है, जहां छोटी-छोटी बातें भी बड़े झगड़ों में बदल जाती हैं। कभी-कभी खाने से लेकर बिग बॉस के दिए गए टास्क की वजह से भी कंटेस्टेंट्स में झगड़ा हो जाता है। अब हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अमाल और अभिषेक के बीच जमकर लड़ाई होते दिख रही है।

अमाल और अभिषेक में हुई बहस

बिग बॉस सीजन 19 के मेकर्स ने नया प्रोमो पोस्ट किया है, जिसमें अभिषेक बजाज और अमाल मालिक को खाने को लेकर तीखी बहस करते हुए देखा गया। छोटी-सी बात पर शुरू हुई बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई, जब दोनों एक-दूसरे के करीब आए तो चिल्लाने लगे और एक-दूसरे पर उंगली उठाने लगे। झगड़ा तब शुरू हुआ जब अभिषेक ने अपनी प्लेट में चिकन होने के बावजूद शाकाहारी खाना ले लिया। अमाल ने ऐसा करने पर उनसे सवाल किया, जिसके कारण दोनों के बीच बहस हो गई।

किचन पॉलिटिक्स में उलझे अमाल और अभिषेक

अमाल कहते हैं, 'आज बजाज मुझे अचानक शाकाहारी लग रहा है।' वहां खड़े शहबाज ने कहा, 'वह शाकाहारी लग रहा है, लेकिन उसने चिकन भी ले लिया।' अमाल ने अभिषेक से पूछा कि वह शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना क्यों ले रहा है। इस पर अभिषेक ने सफाई देते हुए कहा, 'मैं पनीर और चिकन में से कोई एक चुनूंगा। मैं चिकन चुनूंगा, पनीर नहीं खाऊंगा।' अमाल ने उसे बताया कि उसे दोनों खाते हुए देखा गया था जो कि नियम के खिलाफ है। अमाल ने यह भी कहा कि वह इस छोटी बात पर बहस नहीं करना चाहता और उसे गुस्से में बेवकूफी बताया।

अभिषेक की हरकत देख आग बबूला हुए अमाल

इसके बाद अभिषेक को गुस्सा आ गया और उसने कहा, 'यह बदतमीजी कर रहा है, मैं पनीर की जगह चिकन खाऊंगा।' आमाल ने उसे ऊंची आवाज में बात करने को भी मना किया। इस पर अभिषेक ने कहा, 'तुम मुझसे ठीक से बात करो, वरना मैं बात ही नहीं करूंगा।' दोनों के बीच बहस तब और बढ़ गई जब वे एक-दूसरे को गालियां देने लगे। आमाल ने अभिषेक से कहा कि ज्यादा खाना लेने से पहले कम से कम किसी से पूछ ले। इस पर अभिषेक ने जवाब दिया, 'मुझे क्यों पूछना चाहिए? मैंने अपना हिस्सा ले लिया है।' यह सुनकर आमाल को और गुस्सा आ गया और उसने कहा, 'तू इंसान है भी या नहीं?'

बिग बॉस 19 में होगा नया हंगामा

प्रोमो के अंत में अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं तुझसे बात नहीं करूंगा', जिससे अमाल और भड़क गया। उसने प्लेट जोर से जमीन पर पटक दी और गुस्से में अभिषेक की तरफ बढ़ने लगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा की दोनों की लड़ाई क्या मोड़ लेती है।

ये भी पढ़ें-

19 सितंबर को ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, साउथ की ये धांसू फिल्में देंगी दस्तक

टीआरपी में 'अनुपमा' का जलवा बरकरार, 'बिग बॉस 19' ने टॉप 10 में बनाई जगह, जानिए बाकियों का हाल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement