Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पहले क्वारंटीन सेल में थे एल्विश यादव, अब हाई सिक्योरिटी बैरक में कटेंगी रातें

पहले क्वारंटीन सेल में थे एल्विश यादव, अब हाई सिक्योरिटी बैरक में कटेंगी रातें

एल्विश यादव के स्नेक वेनम केस पर लगातार अपडेट सामने आ रही हैं। अब एल्विश यादव को जेल में एक बैरक से दूसरे बैरक में शिफ्ट किया गया है। एल्विश यादव को शिफ्ट करने का ये फैसला कड़ी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 19, 2024 13:02 IST, Updated : Mar 19, 2024 13:02 IST
Elvish yadav- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM एल्विश यादव।

स्नेक वेनम रेव पार्टी कराने के इलजाम में फंसे एल्विश यादव को रविवार नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वो गिरफ्तारी के बाद से दो दिन जेल में बिता चुके हैं। पहले दो दिनों के लिए उन्हें क्वारंटीन सेल में रखा गया था, लेकिन अब उन्हें शिफ्ट किया गया है। जेल प्रशासन ने ये फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव को अब हाई सिक्योरिटी बैरक में स्थानांतरित कर दिया गया है। एल्विश के जेल पहुंचने के बाद से ही उनके साथी सिंगर फाजिलपुरिया के ऊपर भी मुसीबतों के बादल मंडराने लगे हैं। कहा जा रहा है कि नोएडा पुलिस उन्हें भी नोटिस भेज सकती है। 

जानें पूरा मामला

ये भी बताया जा रहा है कि एल्विश ने यह भी स्वीकार किया कि वह राहुल सहित सभी गिरफ्तार आरोपियों से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिला था और उनसे परिचित था। एल्विस यादव पर नोएडा पुलिस ने 29 एनडीपीएस एक्ट लगाया है। 29 एनडीपीएस एक्ट तब लगाया जाता है जब कोई नशे से जुड़ी साजिश जैसे नशे की खरीद-फरोख्त में शामिल होता है। इस अधिनियम के तहत दर्ज आरोपियों को आसानी से जमानत भी नहीं मिलती है। पिछले साल पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) संगठन की शिकायत के आधार पर नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल पर छापा मारा था और पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। 

पीएफए का दावा

पीएफए ने अपनी एफआईआर में एल्विश यादव का नाम भी लिया था और उन पर रेव पार्टियों का आयोजन करने का आरोप लगाया था। दावा किया गया था कि वे विदेशियों को आमंत्रित करते हैं और जहरीले सांपों की व्यवस्था करते हैं। बता दें कि छापेमारी के दौरान नौ जहरीले सांप बरामद किए गए। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत सांप की विष ग्रंथियां निकालना दंडनीय अपराध है और दोषी को सात साल की जेल हो सकती है। एल्विश हाल ही में गुरुग्राम में सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के एक यूट्यूबर की पिटाई के लिए भी चर्चा में थे। 

14 दिन की न्यायिक हिरासत में एल्विश

बता दें, कोर्ट ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जेल अधिकारियों की ओर से खबर आई थी कि एल्विश यादव की जेल में पहली रात बेचैनी और मायूसी में गुजरी। वहीं नोएडा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एल्विश यादव ने कबूल किया है कि वो पार्टी में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था। एल्विश यादव ने पूछताछ में कबूला है कि वो गिरफ्तार आरोपियों राहुल समेत सभी से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुके थे और जान पहचान भी थी। 

ये भी पढ़ें:  एल्विश यादव के कबूलनामे के बाद सापों के साथ वायरल हुआ वीडियो, सिंगर फाजिलपुरिया भी दिखे साथ 

ऐश्वर्या राय ने दिखाई बेटी आराध्या बच्चन की लेटेस्ट फोटो, फैंस बोले- नैन-नक्श सब मां जैसे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement