Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KBC: 10 हजार का ये सवाल निकला टेढ़ी खीर, अमिताभ ने IIT-IIM के छुड़ाए पसीने, गलत जवाब देकर भी जीते 25 लाख

KBC: 10 हजार का ये सवाल निकला टेढ़ी खीर, अमिताभ ने IIT-IIM के छुड़ाए पसीने, गलत जवाब देकर भी जीते 25 लाख

'कौन बनेगा करोड़पति' में हर दिन अमिताभ बच्चन नए सवालों के साथ हाजिर होते हैं। हाल ही में हॉटसीट पर एक आईआईटी-आईआईएम विराजमान नजर आए, जो 10 हजार रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाए।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 04, 2025 11:17 IST, Updated : Mar 04, 2025 11:24 IST
Amitabh bachchan
Image Source : INSTAGRAM अमिताभ बच्चन।

'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 16 के 142वें एपिसोड का प्रसारण पूरा हो गया है। इस एपिसोड में हॉटसीट पर बैठे एमएसवीएस साई पृथ्वी नजर आए। शानदार खेल दिखाने वाले एमएसवीएस साई पृथ्वी 10 हजार के सवाल का जवाब नहीं दे पाए। तेलंगाना हैदराबाद के रहने वाले साई पृथ्वी आईआईटी रुड़की से IITian हैं और उन्होंने IIM में दाखिला लिया है और एमबीए की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। उन्होंने CAT में 99.98% हासिल किए थे। वैसे गौर करने वाली बात ये है कि 10 हजार रुपये के सवाल का जवाब न देकर भी पृथ्वी केबीसी से 25 लख रुपये जीत कर गए। 

कैसे जीते 25 लाख

अब आप थोड़े असमंजस में होंगे कि आखिर पृथ्वी 25 लाख कैसे जीते, वो तो 10000 रुपये वाले सवाल पर ही अटक गए थे। दरअसल ‘सुपर संदूक’ राउंड में दो सवाल पूछे जाते हैं उनकी लिए भी 10000 रुपये ही मिलते हैं। यही सवाल अमिताभ ने भी पृथ्वी से पूछा था। फिलहाल वो इसका जवाब न देकर भी खेल में बने रहे। ‘सुपर संदूक’ राउंड वही राउंड है जिसमें जल्दी-जल्दी सवाल जाते हैं और इसके फटाफट जवाब देने होते हैं। इसके सही जवाब देकर कम से कम 40000 रुपये की राशि जीत कर एक लाइफ लाइन को जीवित किया जा सकता हैं। पृथ्वी से जो सवाल पूछा गया था वह हाल ही में टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट 2025 से जुड़ा हुआ था। 

अमिताभ बच्चन ने पृथ्वी से किया ये सवाल किया 

टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट 2025 को किस भारतीय ने अपने नाम किया?

4 विकल्प इस प्रकार थे

ए- डी गुकेश 

बी- अर्जुन इरिगैसी
सी- विश्वनाथन आनंद 
डी- आर प्रज्ञानंद

ये रहा सही जवाब

पृथ्वी ने जवाब के रूप में डी गुकेश को चुना जो कि गलत जवाब था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सही जवाब बताया कि टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट 2025 को आर प्रज्ञानंद ने जीता था। अमिताभ ने साथ ही कहा कि डी गुकेश भी भारत के होनहार शतरंज खिलाड़ी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement