Saturday, April 20, 2024
Advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी नए शो के लिए सीखे कुकिंग के गुर, वेजीटेरियन होते हुए भी छूना पड़ता था कच्चा चिकन-मछली

दिव्यांका शो में एक शेफ के किरदार में हैं और चूंकि वह एक शाकाहार हैं इसलिए कच्चे चिकन या मछली को छूना उनके लिए एक चैलेंज रहा।

IANS Written by: IANS
Published on: August 30, 2019 23:59 IST
Divyanka tripathi - India TV Hindi
Divyanka tripathi

टेलीविजन स्टार दिव्यांका त्रिपाठी आगामी वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' के साथ डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने जा रही हैं। उनका कहना है कि शेफ के गुर सीखने के लिए उन्हें एक लंबे वर्कशॉप में से होकर गुजरना पड़ा। दिव्यांका शो में एक शेफ के किरदार में हैं और चूंकि वह एक शाकाहार हैं इसलिए कच्चे चिकन या मछली को छूना उनके लिए एक चैलेंज रहा।

दिव्यांका ने बताया, "असल जिंदगी में मैं एक अच्छी कुक नहीं हूं, यह मानते हुए शेफ के किरदार को निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा और तो और मुझे कुकिंग करना उतना पसंद ही नहीं है। घर पर मैं खाना तभी बनाती हूं जब मुझे अपने पति को इम्प्रेस करना होता है इसलिए इस किरदार के लिए तैयारी करने के नाते मुझे काफी कुछ सीखना पड़ा। सबसे चैलेंजिंग पार्ट कच्चे चिकन या मछली को पकड़ना या काटना था क्योंकि मैं एक वेजीटेरियन हूं। मुझे इससे उबरना पड़ा और मैंने उसे इस तरह से किया जिस तरह से हम कलाकार चुनौतियों को लेते हैं और उनसे सीखते हैं।"

'किसका होगा थिंकिस्तान सीजन 2' में 'लस्ट स्टोरीज' फेम स्टार नील भूपलम निभाएंगे नेगेटिव किरदार

शो की कहानी दो सफल शेफ की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो कभी एक-दूसरे से प्यार किया करते थे। दिव्यांका इसमें नित्या नामक शेफ का किरदार निभा रही हैं।

दिव्यांका ने अपने सह-कलाकार राजीव खंडेलवाल संग वर्कशॉप में हिस्सा लिया जिसमें एक प्रोफेशनल शेफ ने उन्हें प्रशिक्षण दिया कि किस तरह से सब्जियों या मीट को काटना चाहिए।

वेब सीरीज 'किसका होगा थिंकिस्तान सीजन 2' में कबीर बेदी आएंगे नजर

प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित इस शो में प्रियांशु चटर्जी, बरखा बिष्ट, नवनीत निशान और मानिनी मिश्रा हैं।

'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और जी5 पर 3 सितंबर को होगा।

Netflix पर आने वाले शाहरुख खान के शो की पाकिस्तान सेना ने की निंदा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement