Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact check: असली नहीं है शेर वाला वीडियो, यहां जानें क्या है इसकी सच्चाई; IFS अधिकारी ने भी खोल दी पोल

Fact check: असली नहीं है शेर वाला वीडियो, यहां जानें क्या है इसकी सच्चाई; IFS अधिकारी ने भी खोल दी पोल

सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा शेर वाला वीडियो असल नहीं है, बल्कि इसे एआई की मदद से बनाया गया है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 10, 2025 02:56 pm IST, Updated : Jun 10, 2025 02:56 pm IST
INDIA TV Fact Check- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV INDIA TV Fact Check

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक शख्स रात के समय बाजार में सोता दिख रहा होता है, तभी एक शेर आता है और उसे बिना कुछ कहे वह चुपचाप वापस लौट जाता है। इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा था, और वे इसे सच भी मान रहे थे, लेकिन ये वीडियो सच नहीं बल्कि इसे एआई की मदद से बनाया गया है। इसकी सच्चाई को लेकर एक IFS अधिकारी भी सामने आए हैं।

क्या किया गया दावा?

सोशल मीडिया पर कई यूजर इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर किया और दावा किया कि सोते आदमी को शेर ने सूंघा और फिर उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि भारत में एक व्यक्ति सड़क पर सोते समय शेर के हमले से बच गया। शेर ने उसे सूंघा और फिर चला गया। इस वीडियो को आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं।

क्या मिला पड़ताल में?

हमने इस वीडियो की सत्यता को लेकर कई जगह गूगल सर्च किया तो हमें कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद हमने दुकान पर लगे बोर्ड की भाषा समझने की कोशिश की लेकिन वह भी किसी भी भाषा से मैच करती नहीं मिली। फिर हमने वीडियो को एआई जांच के लिए चेक किया तो पूरी पोल खुल गई। हमें पता चला कि यह वीडियो एआई के जरिए बनाया गया है।INDIA TV Fact Check

Image Source : @DINTENTDATA
INDIA TV Fact Check

इसके बाद एक आईएफएस ने भी दावा किया कि यह वीडियो पूरी तरह एआई से बनाया गया है।INDIA TV Fact Check

Image Source : X
INDIA TV Fact Check

उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा,"इस शेर को इंसान को सूँघते हुए दिखाने वाले इस वीडियो को करीब 7 मिलियन बार देखा गया है। यह AI द्वारा बनाया गया वीडियो है। कल्पना करें कि AI का इस्तेमाल लोगों को भ्रमित करने के लिए कैसे किया जा सकता है। और अब कल्पना करें कि AI अभी भी शुरुआती अवस्था में है !!" बता दें कि आईएफएस अधिकारी का नाम प्रवीण कासवान है। इसके अलावा,  @dintentdata ने भी वेरिफाई किया कि यह वीडियो एआई से बनाया गया है।INDIA TV Fact Check

Image Source : @DINTENTDATA
INDIA TV Fact Check

निष्कर्ष

हमारी पड़ताल में पाया गया कि यह वीडियो असल नहीं है बल्कि इसे एआई की मदद से बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:

​Fact Check: बिहार में बंदूक की नोक पर स्कूल से टीचर को किया किडनैप? जानें क्या है पकड़ौआ विवाह के दावे का सच

Fact check: क्या सरकार 'प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना' के तहत छात्राओं को दे रही मुफ्त में स्कूटी? जान लें दावे का सच्चाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement