सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक शख्स रात के समय बाजार में सोता दिख रहा होता है, तभी एक शेर आता है और उसे बिना कुछ कहे वह चुपचाप वापस लौट जाता है। इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा था, और वे इसे सच भी मान रहे थे, लेकिन ये वीडियो सच नहीं बल्कि इसे एआई की मदद से बनाया गया है। इसकी सच्चाई को लेकर एक IFS अधिकारी भी सामने आए हैं।
क्या किया गया दावा?
सोशल मीडिया पर कई यूजर इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर किया और दावा किया कि सोते आदमी को शेर ने सूंघा और फिर उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि भारत में एक व्यक्ति सड़क पर सोते समय शेर के हमले से बच गया। शेर ने उसे सूंघा और फिर चला गया। इस वीडियो को आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं।
क्या मिला पड़ताल में?
हमने इस वीडियो की सत्यता को लेकर कई जगह गूगल सर्च किया तो हमें कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद हमने दुकान पर लगे बोर्ड की भाषा समझने की कोशिश की लेकिन वह भी किसी भी भाषा से मैच करती नहीं मिली। फिर हमने वीडियो को एआई जांच के लिए चेक किया तो पूरी पोल खुल गई। हमें पता चला कि यह वीडियो एआई के जरिए बनाया गया है।
इसके बाद एक आईएफएस ने भी दावा किया कि यह वीडियो पूरी तरह एआई से बनाया गया है।
उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा,"इस शेर को इंसान को सूँघते हुए दिखाने वाले इस वीडियो को करीब 7 मिलियन बार देखा गया है। यह AI द्वारा बनाया गया वीडियो है। कल्पना करें कि AI का इस्तेमाल लोगों को भ्रमित करने के लिए कैसे किया जा सकता है। और अब कल्पना करें कि AI अभी भी शुरुआती अवस्था में है !!" बता दें कि आईएफएस अधिकारी का नाम प्रवीण कासवान है। इसके अलावा, @dintentdata ने भी वेरिफाई किया कि यह वीडियो एआई से बनाया गया है।
निष्कर्ष
हमारी पड़ताल में पाया गया कि यह वीडियो असल नहीं है बल्कि इसे एआई की मदद से बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: