Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि बिहार के एक सरकारी स्कूल के टीचर को बंदूक की नोक पर पकड़वा कर शादी करवाने के लिए ले जाया जा रहा है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि बिहार के एक सरकारी स्कूल के टीचर को बंदूक की नोक पर पकड़वा कर शादी करवाने के लिए ले जाया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने इसकी वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो में एक शख्स को सरकारी स्कूल से जबरन पकड़कर ले जाते हुए देखा जा सकता है। वहीं शख्स को जबरन पकड़ रहे लोगों के हाथों में बंदूकें भी देखने को मिल रही हैं। इस पोस्ट में वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल टीचर को बंदूक की नोक पर पकड़वा कर शादी करवाने के लिए ले जाया जा रहा, बिहार में बहार बा।"

फैक्ट चेक
चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। इस वीडियो के कीफ्रेम्स को हमने रिवर्स सर्च किया तो हमें ये वीडियो ‘Rajanrddfilms’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली। इस अकाउंट पर वीडियो को 12 मार्च 2025 को अपलोड किया गया है। इसमें वही वीडियो देखा जा सकता है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में बताया गया है कि यह एक फिल्म की शूटिंग के दौरान की वीडियो है, जिसका नाम 'पकड़ौआ विवाह' है। वीडियो में कुछ लोगों के हाथ में कैमरा भी देखा जा सकता है। वहीं इसमें स्कूल बेगूसराय के दुलारपुर का देखा जा सकता है।

इसके अलावा हमने और अधिक सर्च किया तो न्यूज18बिहार की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इस फिल्म की शूटिंग से संबंधित न्यूज को कवर किया गया था। इस मामले में यह भी सामने आया है कि बिना परमिशन के स्कूल में फिल्म की शूटिंग की गई थी। इस मामले में शिकायत के बाद जांच की जा रही है। स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि फिल्म की शूटिंग रविवार को हुई थी, जब स्कूल बंद था।

फैक्ट चेक में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को सरकारी स्कूल से टीचर के अपहरण से जोड़कर वायरल किया जा रहा था। हालांकि फैक्ट चेक में ये दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।