Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'बाहुबली' की शिवगामी देवी ने दिखाई ऐसी बोल्डनेस, तीखे तेवर से नोरा फतेही को भी भरा दिया पानी

'बाहुबली' की शिवगामी देवी ने दिखाई ऐसी बोल्डनेस, तीखे तेवर से नोरा फतेही को भी भरा दिया पानी

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published : Nov 04, 2025 11:31 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 11:31 pm IST
  • अभिनेत्री राम्या कृष्णन एक बिल्कुल नए अंदाज में वापसी करने के लिए तैयार हैं और इस बार वह इसे स्टाइल, धुएं और बिंदास आत्मविश्वास के साथ कर रही हैं। दशकों से अपनी दमदार अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाने वाली यह अभिनेत्री अब निर्देशक राम गोपाल वर्मा (आरजीवी) की आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'पुलिस स्टेशन में भूत' में नजर आने वाली हैं।
    Image Source : Ram gopal varma/X
    अभिनेत्री राम्या कृष्णन एक बिल्कुल नए अंदाज में वापसी करने के लिए तैयार हैं और इस बार वह इसे स्टाइल, धुएं और बिंदास आत्मविश्वास के साथ कर रही हैं। दशकों से अपनी दमदार अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाने वाली यह अभिनेत्री अब निर्देशक राम गोपाल वर्मा (आरजीवी) की आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'पुलिस स्टेशन में भूत' में नजर आने वाली हैं।
  • फिल्म से जारी हुई उनकी पहली झलक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और फैंस कह रहे हैं कि यह लुक डरावना, रहस्यमयी और बेहद ग्लैमरस है। राम गोपाल वर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में राम्या कृष्णन एक गहरे, धुंधले और इंटेंस लुक में दिखाई दे रही हैं। स्मोकी आई मेकअप, बोल्ड ज्वेलरी और सिगरेट थामे हुए पुलिस स्टेशन की कुर्सी पर बैठी राम्या का अंदाज देखने लायक है। उनका यह रूप उस 'कंट्रोल्ड कैओस' (संयमित उथल-पुथल) का प्रतीक है जो केवल वही पर्दे पर बखूबी दिखा सकती हैं।
    Image Source : Ram gopal varma/X
    फिल्म से जारी हुई उनकी पहली झलक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और फैंस कह रहे हैं कि यह लुक डरावना, रहस्यमयी और बेहद ग्लैमरस है। राम गोपाल वर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में राम्या कृष्णन एक गहरे, धुंधले और इंटेंस लुक में दिखाई दे रही हैं। स्मोकी आई मेकअप, बोल्ड ज्वेलरी और सिगरेट थामे हुए पुलिस स्टेशन की कुर्सी पर बैठी राम्या का अंदाज देखने लायक है। उनका यह रूप उस 'कंट्रोल्ड कैओस' (संयमित उथल-पुथल) का प्रतीक है जो केवल वही पर्दे पर बखूबी दिखा सकती हैं।
  • तस्वीर साझा करते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'ये हैं राम्या कृष्णन ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में।' हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राम्या फिल्म में भूत का किरदार नहीं निभा रही हैं, जिससे रहस्य और गहराता जा रहा है। एक और तस्वीर में राम्या मोटरसाइकिल चलाती नजर आ रही हैं और आरजीवी ने मजाकिया अंदाज में पूछा, 'राम्या कृष्णन कौन-सा किरदार निभा सकती हैं?' जीन्स, टैंक टॉप और हैवी टैटू वाला लुक लोगों का दिल जीत रहा है।
    Image Source : Ram gopal varma/X
    तस्वीर साझा करते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'ये हैं राम्या कृष्णन ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में।' हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राम्या फिल्म में भूत का किरदार नहीं निभा रही हैं, जिससे रहस्य और गहराता जा रहा है। एक और तस्वीर में राम्या मोटरसाइकिल चलाती नजर आ रही हैं और आरजीवी ने मजाकिया अंदाज में पूछा, 'राम्या कृष्णन कौन-सा किरदार निभा सकती हैं?' जीन्स, टैंक टॉप और हैवी टैटू वाला लुक लोगों का दिल जीत रहा है।
  • इस सवाल ने सोशल मीडिया पर अटकलों का सिलसिला शुरू कर दिया है। फैंस उनके किरदार को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं, कोई उन्हें अंडरकवर पुलिस ऑफिसर बता रहा है तो कोई कह रहा है कि वह असली भूत से भी ज्यादा डरावनी इंसान का रोल निभा रही हैं। अलग अटकलों के साथ उनके लुक की चर्चा जोर शोर से हो रही है और लोग उनका ये बोल्ड लुक बिना पलकें झपकाए देख रहे हैं।
    Image Source : Ram gopal varma/X
    इस सवाल ने सोशल मीडिया पर अटकलों का सिलसिला शुरू कर दिया है। फैंस उनके किरदार को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं, कोई उन्हें अंडरकवर पुलिस ऑफिसर बता रहा है तो कोई कह रहा है कि वह असली भूत से भी ज्यादा डरावनी इंसान का रोल निभा रही हैं। अलग अटकलों के साथ उनके लुक की चर्चा जोर शोर से हो रही है और लोग उनका ये बोल्ड लुक बिना पलकें झपकाए देख रहे हैं।
  • यह फिल्म कई वजहों से खास है। सबसे पहले यह राम गोपाल वर्मा और राम्या कृष्णन का पहला सहयोग है। भारतीय सिनेमा के दो ऐसे कलाकार जो अपनी बेबाकी और जोखिम लेने की कला के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा यह आरजीवी की हिंदी सिनेमा में लंबी वापसी भी है, जो पहले ‘भूत’, ‘रात’ और ‘फूंक’ जैसी हॉरर हिट्स दे चुके हैं।
    Image Source : Ram gopal varma/X
    यह फिल्म कई वजहों से खास है। सबसे पहले यह राम गोपाल वर्मा और राम्या कृष्णन का पहला सहयोग है। भारतीय सिनेमा के दो ऐसे कलाकार जो अपनी बेबाकी और जोखिम लेने की कला के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा यह आरजीवी की हिंदी सिनेमा में लंबी वापसी भी है, जो पहले ‘भूत’, ‘रात’ और ‘फूंक’ जैसी हॉरर हिट्स दे चुके हैं।
  • फिल्म में मनोज बाजपेयी और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। शूटिंग सितंबर में शुरू हुई थी, और मनोज ने एक्स पर अपनी उत्सुकता जताते हुए लिखा, 'सत्या से अब तक... कुछ सफर पूरे होने के लिए ही होते हैं। राम गोपाल वर्मा के साथ फिर से काम करना वाकई खास है।'
    Image Source : Ram gopal varma/X
    फिल्म में मनोज बाजपेयी और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। शूटिंग सितंबर में शुरू हुई थी, और मनोज ने एक्स पर अपनी उत्सुकता जताते हुए लिखा, 'सत्या से अब तक... कुछ सफर पूरे होने के लिए ही होते हैं। राम गोपाल वर्मा के साथ फिर से काम करना वाकई खास है।'
  • राम गोपाल वर्मा के अनुसार फिल्म की कहानी एक अनोखे ट्विस्ट पर आधारित है, 'एक घातक मुठभेड़ के बाद, एक पुलिस स्टेशन भूतिया हो जाता है, जहां पुलिसकर्मी गैंगस्टरों के भूतों से बचने के लिए खुद डर के मारे भागने लगते हैं।' अत्याधुनिक वीएफएक्स और डर के बीच झलकते हास्य से भरपूर, 'पुलिस स्टेशन में भूत' एक ऐसी हॉरर-कॉमेडी बनने जा रही है जो दर्शकों को डराएगी भी और हंसाएगी भी और राम्या कृष्णन का यह नया अवतार निश्चित रूप से चर्चा में रहेगा।
    Image Source : Ramya Krishnan/Instagram
    राम गोपाल वर्मा के अनुसार फिल्म की कहानी एक अनोखे ट्विस्ट पर आधारित है, 'एक घातक मुठभेड़ के बाद, एक पुलिस स्टेशन भूतिया हो जाता है, जहां पुलिसकर्मी गैंगस्टरों के भूतों से बचने के लिए खुद डर के मारे भागने लगते हैं।' अत्याधुनिक वीएफएक्स और डर के बीच झलकते हास्य से भरपूर, 'पुलिस स्टेशन में भूत' एक ऐसी हॉरर-कॉमेडी बनने जा रही है जो दर्शकों को डराएगी भी और हंसाएगी भी और राम्या कृष्णन का यह नया अवतार निश्चित रूप से चर्चा में रहेगा।