Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. हाउसफुल होगा जून का दूसरा हफ्ता, थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक पर क्या-क्या हो रहा रिलीज? डालें एक नजर

हाउसफुल होगा जून का दूसरा हफ्ता, थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक पर क्या-क्या हो रहा रिलीज? डालें एक नजर

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: June 09, 2025 20:55 IST
  • इस हफ्ते दर्शकों को OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ सिनेमाघरों में भी एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। 9 जून से 15 जून 2025 के बीच एक तरफ जहां प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर नए शो और फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, वहीं इस शुक्रवार को कई नई फिल्में भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। तो चलिए इस हफ्ते रिलीज होने वाले वेब शो और फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
    Image Source : Instagram
    इस हफ्ते दर्शकों को OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ सिनेमाघरों में भी एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। 9 जून से 15 जून 2025 के बीच एक तरफ जहां प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर नए शो और फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, वहीं इस शुक्रवार को कई नई फिल्में भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। तो चलिए इस हफ्ते रिलीज होने वाले वेब शो और फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
  • पदक्कलम- मलयालम फैंटेसी कॉमेडी फिल्म पदक्कलम अब ओटीटी पर दस्तक के लिए पूरी तरह तैयार है। यह साउथ मूवी 10 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।
    Image Source : Instagram
    पदक्कलम- मलयालम फैंटेसी कॉमेडी फिल्म पदक्कलम अब ओटीटी पर दस्तक के लिए पूरी तरह तैयार है। यह साउथ मूवी 10 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।
  • शुभम- 14 जून को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फिल्म 'शुभम' रहस्य और खौफ से भरी एक ऐसी कहानी है, जिसमें हर रात 9 बजे कुछ अजीब होता है। एक साधारण केबल टीवी ऑपरेटर की पत्नी का अजीब व्यवहार पूरे गांव की एक डरावनी सच्चाई की ओर इशारा करता है।
    Image Source : Instagram
    शुभम- 14 जून को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फिल्म 'शुभम' रहस्य और खौफ से भरी एक ऐसी कहानी है, जिसमें हर रात 9 बजे कुछ अजीब होता है। एक साधारण केबल टीवी ऑपरेटर की पत्नी का अजीब व्यवहार पूरे गांव की एक डरावनी सच्चाई की ओर इशारा करता है।
  • द ट्रेटर्स- प्राइम वीडियो पर 12 जून से शुरू हो रही रियलिटी सीरीज'द ट्रेटर्स' में 20 जाने-माने कंटेस्टेंट एक बड़े इनाम के लिए एक-दूसरे को धोखा देंगे। हर रात एक खिलाड़ी को खेल से बाहर करने की साजिश रची जाएगी और होस्ट करण जौहर इस खेल में रहस्य का तड़का लगाएंगे।
    Image Source : Instagram
    द ट्रेटर्स- प्राइम वीडियो पर 12 जून से शुरू हो रही रियलिटी सीरीज'द ट्रेटर्स' में 20 जाने-माने कंटेस्टेंट एक बड़े इनाम के लिए एक-दूसरे को धोखा देंगे। हर रात एक खिलाड़ी को खेल से बाहर करने की साजिश रची जाएगी और होस्ट करण जौहर इस खेल में रहस्य का तड़का लगाएंगे।
  • एनीला- पोलिश फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड सीरीज एनीला भी इस सप्ताह ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। इस रोमांचक कॉमेडी वेब सीरीज 11 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
    Image Source : Instagram
    एनीला- पोलिश फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड सीरीज एनीला भी इस सप्ताह ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। इस रोमांचक कॉमेडी वेब सीरीज 11 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
  • राणा नायडू सीजन 2- नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'राणा नायडू' का दूसरा सीजन 13 जून को रिलीज हो रहा है। इस बार राणा अपने सबसे बड़े दुश्मन रऊफ से लड़ रहा है, जो उसके परिवार और विरासत को नष्ट करना चाहता है। सस्पेंस, विश्वासघात और भावनात्मक टकराव से भरा यह सीजन और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।
    Image Source : Instagram
    राणा नायडू सीजन 2- नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'राणा नायडू' का दूसरा सीजन 13 जून को रिलीज हो रहा है। इस बार राणा अपने सबसे बड़े दुश्मन रऊफ से लड़ रहा है, जो उसके परिवार और विरासत को नष्ट करना चाहता है। सस्पेंस, विश्वासघात और भावनात्मक टकराव से भरा यह सीजन और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।
  • मटेरियलिस्ट्स- हॉलीवुड स्टार क्रिस इवांस, डकोटा जॉनसन और पेड्रो पास्कल स्टारर अंग्रेजी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मटेरियलिस्ट्स' 13 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इस रोमांटिक-कॉमेडी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
    Image Source : Instagram
    मटेरियलिस्ट्स- हॉलीवुड स्टार क्रिस इवांस, डकोटा जॉनसन और पेड्रो पास्कल स्टारर अंग्रेजी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मटेरियलिस्ट्स' 13 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इस रोमांटिक-कॉमेडी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।