Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. पति की मौत के बाद, अब ऐसे जिंदगी बिता रही हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

पति की मौत के बाद, अब ऐसे जिंदगी बिता रही हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: May 13, 2025 19:32 IST
  • विद्या मालवडे भी फिल्म इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया है। एयर होस्टेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस विद्या 'चक दे ​​इंडिया' के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस विद्या मालवडे की प्रोफेशनल लाइफ बेहद कमाल की रही है, लेकिन अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं।
    Image Source : Instagram
    विद्या मालवडे भी फिल्म इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया है। एयर होस्टेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस विद्या 'चक दे ​​इंडिया' के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस विद्या मालवडे की प्रोफेशनल लाइफ बेहद कमाल की रही है, लेकिन अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं।
  • 2007 में आई 'चक दे ​​इंडिया' से विद्या मालवडे की किस्मत चमक उठी और वो रातों-रात स्टार बन छा गईं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं वो किंग खान की बहुत अच्छी दोस्त भी हैं।
    Image Source : Instagram
    2007 में आई 'चक दे ​​इंडिया' से विद्या मालवडे की किस्मत चमक उठी और वो रातों-रात स्टार बन छा गईं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं वो किंग खान की बहुत अच्छी दोस्त भी हैं।
  • कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी विद्या मालवडे ने 'चक दे ​​इंडिया' में गोलकीपर का रोल प्ले किया था। इस मूवी से उन्हें खूब नेम फेम मिला था और आज भी लोग उन्होंने इसी रोल से पहचानते हैं। इस किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
    Image Source : Instagram
    कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी विद्या मालवडे ने 'चक दे ​​इंडिया' में गोलकीपर का रोल प्ले किया था। इस मूवी से उन्हें खूब नेम फेम मिला था और आज भी लोग उन्होंने इसी रोल से पहचानते हैं। इस किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
  • विद्या मालवड़े दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल की भतीजी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और उन्हें बाद में फिल्म निर्माता प्रहलाद कक्कड़ के साथ काम किया। एक्टिंग की दुनिया में दमखम दिखा चुकी ये एक्ट्रेस आज भी अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में है।
    Image Source : Instagram
    विद्या मालवड़े दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल की भतीजी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और उन्हें बाद में फिल्म निर्माता प्रहलाद कक्कड़ के साथ काम किया। एक्टिंग की दुनिया में दमखम दिखा चुकी ये एक्ट्रेस आज भी अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में है।
  • विद्या मालवड़े ने विक्रम भट्ट की 'इंतेहा' (2003) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, एक्ट्रेस को जबरदस्त नेम फेम 'चक दे ​​इंडिया' से मिली। इस फिल्म में उन्होंने भारतीय महिला राष्ट्रीय हॉकी टीम की गोलकीपर और कप्तान की भूमिका निभाई थी और शाहरुख खान ने कोच की भूमिका निभाई।
    Image Source : Instagram
    विद्या मालवड़े ने विक्रम भट्ट की 'इंतेहा' (2003) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, एक्ट्रेस को जबरदस्त नेम फेम 'चक दे ​​इंडिया' से मिली। इस फिल्म में उन्होंने भारतीय महिला राष्ट्रीय हॉकी टीम की गोलकीपर और कप्तान की भूमिका निभाई थी और शाहरुख खान ने कोच की भूमिका निभाई।
  • विद्या ने संजय दत्त और इमरान खान स्टारर 'किडनैप' में भी लीड रोल प्ले किया हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कई ओटीटी वेब सीरीज में भी काम किया है। इनमें 'मिसमैच्ड', 'मिसमैच्ड 2', 'मिसमैच्ड 3', 'डॉ. अरोड़ा', 'इनसाइड एज 2', 'फ्लेश' और 'हू इज योर डैडी' शामिल हैं। ये सारी सीरीज हिट रही है।
    Image Source : Instagram
    विद्या ने संजय दत्त और इमरान खान स्टारर 'किडनैप' में भी लीड रोल प्ले किया हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कई ओटीटी वेब सीरीज में भी काम किया है। इनमें 'मिसमैच्ड', 'मिसमैच्ड 2', 'मिसमैच्ड 3', 'डॉ. अरोड़ा', 'इनसाइड एज 2', 'फ्लेश' और 'हू इज योर डैडी' शामिल हैं। ये सारी सीरीज हिट रही है।
  • बहुत कम लोग जानते हैं कि विद्या के पहले पति की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी, जब वह सिर्फ 27 साल की थीं। विद्या मालवड़े के पति कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा एक एलायंस एयर के पायलट थे। 1997 में कपल की शादी हुई थी। सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने उस घटना को याद करते हुए बताया था कि जब उनके पति की मौत की खबर मिली तब वह जर्मनी में थी। ये खबर सुनते ही उनके मन में भी सुसाइड करने का ख्याल आया, लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसा नहीं किया और आज वो अपनी लाइफ को बड़े मजे से बिता रही हैं।
    Image Source : Instagram
    बहुत कम लोग जानते हैं कि विद्या के पहले पति की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी, जब वह सिर्फ 27 साल की थीं। विद्या मालवड़े के पति कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा एक एलायंस एयर के पायलट थे। 1997 में कपल की शादी हुई थी। सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने उस घटना को याद करते हुए बताया था कि जब उनके पति की मौत की खबर मिली तब वह जर्मनी में थी। ये खबर सुनते ही उनके मन में भी सुसाइड करने का ख्याल आया, लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसा नहीं किया और आज वो अपनी लाइफ को बड़े मजे से बिता रही हैं।