-
Image Source : Instagram/@yrf/@primevideoin
बॉलीवुड के बादशाह, रोमांस किंग शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। सुपरस्टार आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख खा बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उनके सबसे अच्छे दोस्त फराह खान, करण जौहर सहित कई सितारे अलीबाग पहुंचे हैं। किंग खान ने बॉलीवुड को यूं तो कई शानदार फिल्में दी हैं, लेकिन उनके बर्थडे पर हम आपको उनकी कुछ सबसे रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री का रोमांस किंग का टैग दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
-
Image Source : Instagram/@primevideoin
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे- जब भी शाहरुख खान की सबसे रोमांटिक फिल्मों की बात आती है, उनमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का जिक्र जरूर होता है। 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख के साथ काजोल लीड रोल में थीं। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी और आज भी काफी पसंद की जाती है।
-
Image Source : Instagram/@primevideoin
मोहब्बतें- इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं और आज भी यह शाहरुख खान के फैंस की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय भी मुख्य भूमिका में थे, जिसकी कहानी एक गुरुकुल और इसमें पढ़ने वाले छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस गुरुकुल के प्रधानाचार्य नारायण शंकर रोमांस के सख्त खिलाफ हैं और प्यार में पड़ने वाले किसी भी छात्र को स्कूल से निकालने की धमकी देते हैं। कैसे नारायण शंकर की प्यार को लेकर धारणा बदलती है और इस स्कूल के छात्र अपना-अपना प्यार पाते हैं, इसी के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी घूमती है।
-
Image Source : netflix
कुछ कुछ होता है- 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म के साथ करण जौहर ने बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू किया था और पहली ही फिल्म से जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इस फिल्म ने प्यार को 'प्यार दोस्ती है' वाली नई परिभाषा दी थी। शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी की तिकड़ी वाली ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
-
Image Source : netflix
कल हो ना हो- शाहरुख खान ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं और 'कल हो ना हो' उन्हीं फिल्मों में से एक है। इस रोमांटिक ड्रामा में उन्होंने अमन नाम के शख्स की भूमिका निभाई है, जो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा होता है। उनके साथ इस फिल्म में प्रीति जिंटा और सैफ अली खान भी अहम भूमिका में हैं। 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म का क्लाइमैक्स आज भी दर्शकों को रुला जाता है।
-
Image Source : YRF
वीर जारा- यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी और इसमें शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आई थीं। वहीं प्रीति जिंटा भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म की कहानी एक स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह और पाकिस्तानी लड़की जारा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्यार में पड़ जाते हैं और इस प्यार की खातिर लंबी लड़ाई लड़ते हैं। आज भी इस फिल्म को देख दर्शकों की आंखें नम हो जाती हैं।
-
Image Source : Instagram/@primevideoin
दिल से- 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान और मनीषा कोइराला लीड रोल में नजर आए थे। मणिरत्मन के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक थ्रिलर की कहानी आतंकवाद और उत्तर-पूर्वी राज्यों के तनाव पर आधारित है और दिल को छू जाती है। आज भी इस फिल्म को देखने वाले दर्शक अपनी आंखों को नम होने से रोक नहीं पाते हैं।
-
Image Source : instagram/@bhansaliproductions
देवदास- शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित 'देवदास' की कहानी देवदास और पारो के प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सच्ची घटना से प्रेरित है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ऐश्वर्या राय लीड रोल में नजर आई थीं और उनके अलावा माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी इस फिल्म का अहम हिस्सा थे।