Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. हेल्थ
  4. हवा में बढ़ता प्रदूषण अस्थमा पीड़ितों पर पड़ सकता हैं भारी, जानें बढ़ते एयर पॉल्यूशन में दमा के मरीज कैसे रखें ख्याल?

हवा में बढ़ता प्रदूषण अस्थमा पीड़ितों पर पड़ सकता हैं भारी, जानें बढ़ते एयर पॉल्यूशन में दमा के मरीज कैसे रखें ख्याल?

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam Published on: November 03, 2024 14:50 IST
  • रविवार को देश की राजधानी दिल्ली का एक्यूआई (AQI)350 के आसपास रहा जो सेहत के लिहाज़ से बेहद खराब है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से फेफड़ों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस वजह से अस्थमा के मरीजों को सेहत से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जानिए बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण अस्थमा पेशेंट के लिए कितना घातक है साथ ही इसके बचाव के उपाय भी जानें।
    Image Source : social
    रविवार को देश की राजधानी दिल्ली का एक्यूआई (AQI)350 के आसपास रहा जो सेहत के लिहाज़ से बेहद खराब है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से फेफड़ों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस वजह से अस्थमा के मरीजों को सेहत से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जानिए बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण अस्थमा पेशेंट के लिए कितना घातक है साथ ही इसके बचाव के उपाय भी जानें।
  • अस्थमा एक ऐसी बीमारी है जिसके बढ़ने के पीछे वायु प्रदूषण जिम्मेदार माना जाता है। दमा पेशेंट की सांस की नलियों में सूजन आ जाती है। इसी वजह से इन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है।
    Image Source : social
    अस्थमा एक ऐसी बीमारी है जिसके बढ़ने के पीछे वायु प्रदूषण जिम्मेदार माना जाता है। दमा पेशेंट की सांस की नलियों में सूजन आ जाती है। इसी वजह से इन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है।
  • राजधानी दिल्ली का एक्यूआई 350 के आसपास है जो अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद हानिकारक है। ऐसी स्थिति में दमा के मरीजों को सुबह के समय खासकर पीक आवर्स में बाहर निकलने से बचना चाहिए।
    Image Source : social
    राजधानी दिल्ली का एक्यूआई 350 के आसपास है जो अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद हानिकारक है। ऐसी स्थिति में दमा के मरीजों को सुबह के समय खासकर पीक आवर्स में बाहर निकलने से बचना चाहिए।
  • अस्थमा के मरीज जब भी घर से बहार निकलें। अपने मुंह पर मास्क या फिर साफ कपड़ा बांधकर ही घर से बाहर निकलें निकलें। इस बात का ध्यान रखें जहां वो जा रहा हैं वहां ज़्यादा गन्दगी, धुल-मिट्टी या पॉल्यूशन न हो।
    Image Source : social
    अस्थमा के मरीज जब भी घर से बहार निकलें। अपने मुंह पर मास्क या फिर साफ कपड़ा बांधकर ही घर से बाहर निकलें निकलें। इस बात का ध्यान रखें जहां वो जा रहा हैं वहां ज़्यादा गन्दगी, धुल-मिट्टी या पॉल्यूशन न हो।
  • दमा के मरीज जब भी कहीं बाहर जाएं अपने साथ इन्हेलर और अपनी दवाइयां साथ में लेकर जाएं। बहले ही आपका काम 2 से 3 घंटों का हो लेकिन अपने साथ दवाइयों ज़रूर रखें।
    Image Source : social
    दमा के मरीज जब भी कहीं बाहर जाएं अपने साथ इन्हेलर और अपनी दवाइयां साथ में लेकर जाएं। बहले ही आपका काम 2 से 3 घंटों का हो लेकिन अपने साथ दवाइयों ज़रूर रखें।
  • अगर आप वॉक करते हैं या रनिंग करते हैं तो कोहरे में जानें से बचें। अगर आप बाहर वॉक या रनिंग करना चाहते हैं तो सुबह कोहरे या शाम के समय सैर पर ना जाएं
    Image Source : social
    अगर आप वॉक करते हैं या रनिंग करते हैं तो कोहरे में जानें से बचें। अगर आप बाहर वॉक या रनिंग करना चाहते हैं तो सुबह कोहरे या शाम के समय सैर पर ना जाएं