Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IND vs ENG: इन 5 अंग्रेज खिलाड़ियों से बचकर रहे टीम इंडिया, कर सकते हैं खेल खराब

IND vs ENG: इन 5 अंग्रेज खिलाड़ियों से बचकर रहे टीम इंडिया, कर सकते हैं खेल खराब

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: January 21, 2025 15:18 IST
  • भारतीय क्रिकेट टीम जब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने के लिए उतरेगी तो उसे बचकर रहना होगा। वैसे तो 11 खिलाड़ी खेलेंगे, लेकिन 5 खिलाड़ी इसमें से ऐसे हैं, जो टीम इंडिया का खेल खराब कर सकते हैं। इनमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों शामिल हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी परीक्षा इस सीरीज के दौरान होनी है, जो काफी अहम होगी।
    Image Source : getty
    भारतीय क्रिकेट टीम जब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने के लिए उतरेगी तो उसे बचकर रहना होगा। वैसे तो 11 खिलाड़ी खेलेंगे, लेकिन 5 खिलाड़ी इसमें से ऐसे हैं, जो टीम इंडिया का खेल खराब कर सकते हैं। इनमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों शामिल हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी परीक्षा इस सीरीज के दौरान होनी है, जो काफी अहम होगी।
  • भारतीय टीम को सबसे पहले तो इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर से ही सावधान रहना होगा। जॉस बटलर जब भी टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के लिए उतरते हैं तो कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो जाते हैं। वे इस मैच में कुछ रिकॉर्ड भी बना देते हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंंग की बात करें तो वे इस वक्त नंबर 5 पर हैं। उनकी रेटिंग अभी 717 की चल रही है। उन्होंने अगर अच्छी शुरुआत दे दी तो भारत के लिए मुश्किल हो सकती है।
    Image Source : getty
    भारतीय टीम को सबसे पहले तो इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर से ही सावधान रहना होगा। जॉस बटलर जब भी टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के लिए उतरते हैं तो कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो जाते हैं। वे इस मैच में कुछ रिकॉर्ड भी बना देते हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंंग की बात करें तो वे इस वक्त नंबर 5 पर हैं। उनकी रेटिंग अभी 717 की चल रही है। उन्होंने अगर अच्छी शुरुआत दे दी तो भारत के लिए मुश्किल हो सकती है।
  • जॉस बटलर के अलावा एक और अंग्रेज बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। वे हैं फिल साल्ट। जो इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 829 है। वे केवल ट्रेविस हेड से पीछे हैं और टीम इंडिया के तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव से आगे चल रहे हैं। वे आईपीएल में भी कई धाकड़ पारियां खेल चुके हैं।
    Image Source : getty
    जॉस बटलर के अलावा एक और अंग्रेज बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। वे हैं फिल साल्ट। जो इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 829 है। वे केवल ट्रेविस हेड से पीछे हैं और टीम इंडिया के तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव से आगे चल रहे हैं। वे आईपीएल में भी कई धाकड़ पारियां खेल चुके हैं।
  • इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस वक्त दुनियाभर में बेहतरीन फिनिशर के तौर पर जाने जाते हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में अगर आलराउंडर्स की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो वे इस वक्त तीसर नंबरे पर हैं। उनकी रेटिंग 230 की है। वे विस्फोटक बल्लेबाजी तो करते ही हैं, साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल करने की क्षमता रखते हैं। कोलकाता की पिच उनके लिए मुफीद साबित हो सकती है।
    Image Source : getty
    इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस वक्त दुनियाभर में बेहतरीन फिनिशर के तौर पर जाने जाते हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में अगर आलराउंडर्स की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो वे इस वक्त तीसर नंबरे पर हैं। उनकी रेटिंग 230 की है। वे विस्फोटक बल्लेबाजी तो करते ही हैं, साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल करने की क्षमता रखते हैं। कोलकाता की पिच उनके लिए मुफीद साबित हो सकती है।
  • गेंदबाजी में अगर बात की जाए तो स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद भी भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में वे दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 701 की है। अगर कोलकाता की पिच से थोड़ी सी भी मदद मिली तो वे बहुत घातक साबित हो सकते हैं।
    Image Source : getty
    गेंदबाजी में अगर बात की जाए तो स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद भी भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में वे दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 701 की है। अगर कोलकाता की पिच से थोड़ी सी भी मदद मिली तो वे बहुत घातक साबित हो सकते हैं।
  • जोफ्रा आर्चर को कौन नहीं जानता। वे भले ही आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त पीछे चल रहे हों, लेकिन पिछले कुछ वक्त से वे अपनी इंजरी से भी परेशान रहे। उनके पास मौका होगा कि वे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने उसी फार्म में नजर आएं, जिसके लिए वे पूरी दुनिया में जाने और पहचाने जाते हैं। भारत के टॉप आर्डर को उनके सामने आसानी से रन बनाने को नहीं मिलेंगे।
    Image Source : getty
    जोफ्रा आर्चर को कौन नहीं जानता। वे भले ही आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त पीछे चल रहे हों, लेकिन पिछले कुछ वक्त से वे अपनी इंजरी से भी परेशान रहे। उनके पास मौका होगा कि वे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने उसी फार्म में नजर आएं, जिसके लिए वे पूरी दुनिया में जाने और पहचाने जाते हैं। भारत के टॉप आर्डर को उनके सामने आसानी से रन बनाने को नहीं मिलेंगे।