भारतीय टीम को 20 जून से अपने इंग्लैंड दौरे का आगाज करना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों टेस्ट सीरीज खेलनी है। किसी भी टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा आसान नहीं रहता है, जिसमें सबसे ज्यादा टेस्ट उनके ओपनिंग बल्लेबाजों का होता है। इंग्लैंड में स्विंग करती हुए नई रेड बॉल को खेलना काफी मुश्किल काम हो जाता है जिसमें वहां मौसम भी कई बार बल्लेबाजों की मुश्किलों को और भी बढ़ा देता है। हम आपको ऐसे 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं।
Image Source : Getty
भारत की तरफ से अब तक इंग्लैंड में टेस्ट फॉर्मेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर सुनील गावस्कर काबिज हैं, जिन्होंने 15 मैचों की 28 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.14 के औसत से कुल 1152 रन बनाएं हैं। गावस्कर के बल्ले से 2 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है।
Image Source : Getty
केएल राहुल का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड काफी अच्छा देखने को मिला है, जिसमें उन्हें 8 मैचों की 16 पारियों में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलते हुए 37.31 के औसत से कुल 597 रन बनाएं हैं। राहुल के बल्ले से 2 शतक और एक अर्धशतक भी देखने को मिला है।
Image Source : ICC/X
भारत के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज विजय मर्चेंट का इंग्लैंड में भी दबदबा देखने को मिला है। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलते हुए 47.90 के औसत से 527 रन बनाएं। विजय मर्चेंट ने 2 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली।
Image Source : Getty
रोहित शर्मा जिन्होंने हाल में ही टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है उनका इंग्लैंड में बतौर ओपनर टेस्ट रिकॉर्ड काफी बेहतर है। रोहित ने 6 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में पारी की शुरुआत करने के साथ 44.54 के औसत से 490 रन बनाएं हैं। रोहित के बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
Image Source : Getty
टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय ने लंबे समय तक टेस्ट में इस जिम्मेदारी को निभाया है। मुरली विजय को इंग्लैंड में कुल 7 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और उसमें उन्होंने 14 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 30.57 के औसत से 428 रन बनाएं। मुरली विजय बतौर ओपनर इंग्लैंड में एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे।