वर्ल्ड चैंपियनशिप जारी है। जहां एक ओर कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल लगातार रन बना रहे हैं, वहीं बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह से खामोशी ओढ़े हुए है। इस बीच चलिए आपको बताते हैं कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में इन दोनों के आंकड़े आखिर कैसे हैं।
Image Source : getty
बात पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की करते हैं। बाबर आजम विश्व टेस्ट चैंनिपयनशिप के इतिहास में अब तक 37 मुकाबले खेल चुके हैं और उनके नाम 3063 रन दर्ज हैं।
Image Source : getty
शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 39 मुकाबले खेले हैं और गिल के नाम अभी तक 2839 रन हैं। यानी यहां जरा सा ही सही, लेकिन बाबर आजम कुछ आगे नजर आते हैं।
Image Source : getty
बाबर आजम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 8 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। बाबर के नाम 359 चौके और केवल 16 छक्के अब तक आए हैं।
Image Source : getty
शुभमन गिल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 10 शतक और 8 अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। गिल ने अब तक 317 चौके और 46 छक्के लगाए हैं। यहां जरूर गिल कुछ बाजी मारते हुए दिखाई देते हैं।
Image Source : getty
बाबर आजम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 47.85 के औसत और 55.51 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
Image Source : getty
शुभमन गिल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 43.01 के औसत और 61.45 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। यहां मामला मिलजुला सा दिख रहा है।