अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी समेत 3 बड़ी हस्तियों की हत्या संबंधित फाइलें खोलने का आदेश दिया है।
Image Source : AP
अमेरिका के सबसे यंग राष्ट्रपति कहे जाने वाले जॉन एफ कैनेडी की उनके पद पर रहते हुए ही आज से करीब 62 साल पहले हत्या कर दी गई थी।
Image Source : AP
पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या तब हुई, जब वह अपने ऑफिस में 1000वें दिन जा रहे थे, तभी टेक्सास में उनकी हत्या कर दी गई।
Image Source : AP
अपने राष्ट्रपति की हत्या से अमेरिका हिल गया। मगर इस हत्या का राज आज तक खोला नहीं जा सका।
Image Source : AP
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के दौरान ही कहा था कि यदि वह राष्ट्रपति बनते हैं तो जॉन एफ कैनेडी की फाइलों को सार्वजनिक करेंगे।
Image Source : A
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी और नागरिक अधिकार के पैरोकार मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।
Image Source : AP
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी लोगों के बीच जेएफके के नाम से लोकप्रिय थे। पीड़ितों के परिवार और अमेरिकी जनता को इन हत्याओं के बारे में सच्चाई जानने के हक पर जोर देते हुए कार्यकारी आदेश राष्ट्रीय खुफिया निदेशक को निर्देश देता है कि वह जॉन एफ.
कैनेडी की हत्या के सभी रिकॉर्डों को “सम्पूर्ण रूप से जारी” करने के लिए 15 दिनों के भीतर एक योजना प्रस्तुत करें।
Image Source : AP
राष्ट्रीय खुफिया निदेशक को रॉबर्ट एफ.कैनेडी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर हत्याकांड के अभिलेखों की तत्काल समीक्षा करने तथा 45 दिनों के भीतर उनके पूर्ण खुलासे के लिए एक योजना प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया है।
Image Source : AP
आदेश में कहा गया कि जॉन एफ.
कैनेडी के अभिलेखों को रोके रखना बहुत समय से लंबित था और यह जनहित में नहीं था। राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या की फाइलों को सार्वजनिक करना ट्रंप के चुनावी वादों का हिस्सा था।