Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. सूरत के अस्पताल में दिवाली के दिन पैदा हुए 19 बच्चे, 10 घरों में आई 'लक्ष्मी', खुशी का माहौल हुआ दोगुना

सूरत के अस्पताल में दिवाली के दिन पैदा हुए 19 बच्चे, 10 घरों में आई 'लक्ष्मी', खुशी का माहौल हुआ दोगुना

दिवाली के दिन सूरत की एक अस्पताल में 19 बच्चे के जन्म को लेकर परिवार के साथ हॉस्पिटल के डॉक्टरों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला है। एक ही दिन में 19 बच्चों के जन्म से हॉस्पिटल बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 01, 2024 23:04 IST, Updated : Nov 01, 2024 23:19 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक तस्वीर

सूरत: दिवाली के दिन सूरत की एक अस्पताल में 19 बच्चे के जन्म को लेकर परिवार के साथ हॉस्पिटल के डॉक्टरों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला है। एक ही दिन में 19 बच्चों के जन्म से हॉस्पिटल बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा। 19 प्रसव में 10 बेटी और 9 बेटों का जन्म हुआ है। इतने बच्चों के दिवाली के दिन जन्म लेने से हॉस्पिटल के स्टाफ और डॉक्टरों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा रहा है। सभी बच्चे तंदुरुस्त हैं।

सभी बच्चे हैं स्वस्थ

सूरत के एक निजी हॉस्पिटल की डॉक्टर कल्पना पटेल ने बताया कि दिवाली के दिन हॉस्पिटल में 19 बच्चों ने जन्म लिया है। सभी बच्चे तंदुरुस्त है। किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं है। उनका कहना है कि जिस दिन राम मंदिर में भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा का दिन था उस दिन भी हमारी हॉस्पिटल में एक ही दिन में 36 बच्चों ने जन्म लिया था। सभी माताओं की डिमांड थी कि हमें 22 जनवरी राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही प्रसव कराना है। तब हॉस्पिटल की तरफ से भी सभी प्रसव फ्री में किया गया था।

पहले साल अस्पताल में बना था रिकॉर्ड

इससे पहले इसी निजी अस्पताल में पिछले साल 19 अगस्त को 24 घंटे में 31 स्वस्थ बच्चों ने जन्म लिया था। 31 नवजात शिशुओं में से 17 लड़कियां और 14 लड़के हुए थे। यह अस्पताल के लिए रिकॉर्ड था, जहां पहले जुलाई 2022 में एक दिन में 23 बच्चों का जन्म हुआ था।  31 शिशुओं में एक जोड़ी जुड़वां बच्चे भी शामिल थे।

रिपोर्ट: शैलेष चांपानेरिया, सूरत

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement