
अहमदाबाद: गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसमें एक सीट बीजेपी जबकि दूसरी सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई। वहीं दोनों सीटों पर मिली हार के बाद गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने चुनाव में मिली इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया। बता दें कि गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने जीत दर्ज की है। वहीं कडी विधानसभा सीट पर भाजपा के राजेंद्र चावड़ा विजयी घोषित किए गए।
उपचुनाव में हार की ली नैतिक जिम्मेदारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान उन्होंने कहा, "चूंकि उपचुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे, इसलिए मैंने अपनी पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने अपना इस्तीफा पहले ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया है।" बता दें कि राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल को 2024 के आम चुनावों से पहले जून 2023 में कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
आप और बीजेपी को मिली एक-एक सीट
उपचुनाव के नतीजों की बात करें तो आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 वोटों के अंतर से हराया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 21 चरण की मतगणना के बाद गोपाल इटालिया को 75,942 वोट मिले, जबकि किरीट पटेल को 58,388 मतों से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित मेहसाणा जिले की कडी सीट पर भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने जीत दर्ज की। उन्होंने 22 चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 39,452 वोटों के अंतर से हराया। राजेंद्र चावड़ा को 99742 वोट, जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को 60290 वोट मिले। (इनपुट- पीटीआई)