Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. 13 मिनट में 18 KM की दूरी, ग्रीन कॉरिडोर बनाकार दिल्ली से गुड़गांव पहुंचाया गया हार्ट, तब जाकर बची मरीज की जान

13 मिनट में 18 KM की दूरी, ग्रीन कॉरिडोर बनाकार दिल्ली से गुड़गांव पहुंचाया गया हार्ट, तब जाकर बची मरीज की जान

मरीज की जान बचाने के लिए तीन राज्यों की पुलिस जुट गई। पहले कोलकाता पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हार्ट को एयरपोर्ट तक लेकर आई। वहां से हार्ट को दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। इसके बाद दिल्ली से गुड़गांव के अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हार्ट को पहुंचाया गया।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 03, 2024 9:58 IST, Updated : Aug 03, 2024 10:04 IST
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया गया हार्ट- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया गया हार्ट

एक मरीज की जान बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ तीन राज्यों की पुलिस भी जुट गई। भारी बारिश और यातायात जाम के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल तक हृदय (Heart) पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। महज 13 मिनट में 18 किलोमीटर की दूरी तय की गई। अस्पताल ने यह जानकारी दी। 

कोलकाता से गुड़गांव 4 घंटे में लाया गया हार्ट

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि करीब 100 पुलिस अधिकारियों की मदद से बुधवार को हृदय को कोलकाता से गुरुग्राम तक चार घंटे में पहुंचाया गया। इससे रोहतक के 34 वर्षीय एक व्यक्ति की जान बच गई। मरीज की जान बचाने की मुहिम में कोलकाता, दिल्ली और गुड़गांव की पुलिस की टीम ने खास रोल निभाया है।

कोलकाता में भी बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

अधिकारियों ने कहा कि कोलकाता में पुलिस ने एक सरकारी अस्पताल से पहले ग्रीन कॉरिडोर बनाया। 54 वर्षीय महिला को ‘ब्रेन डेड’ घोषित किए जाने के बाद राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रतिरोपण संगठन (National Organ & Tissue Transplant Organisation) से मंजूरी मिलने के बाद उसके दिल को अस्पताल से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचाया गया। 

IGI एयरपोर्ट से अस्पताल तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

इसके बाद हृदय को इंडिगो एयरलाइंस के माध्यम से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने अस्पताल कर्मियों के साथ मिलकर दूसरा ग्रीन कॉरिडोर बनाया। तब जाकर ह्रदय गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल पहुंचा। मरीज का इलाज के दौरान कोलकाता से आए हृदय को लगाया गया। तब जाकर 34 वर्षीय युवक की जान बच गई।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement