Friday, May 03, 2024
Advertisement

Coconut Oil Side Effects: ऐसे लोगों को नहीं लगाना चाहिए नारियल तेल, नहीं तो उठानी पड़ सकती है परेशानी

Health Tips: नारियल का तेल कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है लेकिन यह कुछ जगहों पर नुकसान भी करता है।

Himanshu Tiwari Written by: Himanshu Tiwari
Updated on: June 04, 2022 19:20 IST
 Health Tips- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK  Health Tips

Highlights

  • नारियल का तेल बालों को घना करने में कारगर है
  • नारियल के तेल चेरहे पर लगाने से फेशियल हेयर बढ़ जाते हैं
  • ऑयली स्किन पर नारियल का तेल नहीं लगाना चाहिए

Health Tips: अपनी औषधीय गुणों के कारण नारियल का तेल कई तरह से हमें फायदा पहुंचाता है। बालों को घना करने के लिए हम नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल स्किन पर नाइट सीरम के लिए भी किया जाता है। नारियल तेल में प्रोटीन, विटामिन्स, मैग्नीज और आयरन होता है। इन तत्वों की मौजूदगी की वजह से यह काफी फायदेमंद हो जाता है। मगर कई जगहों पर नारियल तेल को लगाने से नुकसान भी होता है।

आइए जानते हैं नारियल तेल को लगाने से क्या-क्या नुकसान होते हैं?

ऑयली स्किन वालों को बना लेनी चाहिए नारियल तेल से दूरी

ऑयली स्किन वालों को नारियल का तेल नहीं लगाना चाहिए। नारियल के तेल चेहरे पर लगाने से स्किन में ऑयल की मात्रा ज्यादा हो जाती है। जिससे धूल और मैल चेहरे में चिपक जाती है।

पिम्पल्स वाली स्किन पर नहीं लगाना चाहिए नारियल का तेल

स्किन में गंदगी और धूल मिट्टी की वजह से पिंपल्स होते हैं। ऐसे में पिंपल्स वाली स्किन पर नारियल का तेल लगाने से इसके बढ़ने की संभावनाएं ज्यादा हो जाती हैं। क्योंकि नारियल का तेल स्किन पर लगाने से धूल-मिट्टी और गंदगी आसानी से जमा हो जाती है।

नारियल तेल लगाने से फेशियल हेयर से हो सकता है सामना

नारियल का तेल बाल उगाने में मदद करता है। ऐसे में यदि हम इसे अपनी स्किन पर लगाते हैं तो फेशियल हेयर बढ़ जाते हैं।

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें। 

ये भी पढ़ें - 

Clove for Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है लौंग, इस तरह करें इस्तेमाल

बड़े काम की है छोटी सी अजवाइन, यूरिन इंफेक्शन, पीरियड्स तक की समस्या करती है दूर

आपके किचन में मौजूद हैं फ्रिज समेत ये 10 जानलेवा मगर जरूरी चीजें, कैसे करें खुद का बचाव?

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement