Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. नॉर्मल खांसी और टीबी में होने वाली खांसी का इन लक्षणों से करें पहचान और जानें बचाव के उपाय

नॉर्मल खांसी और टीबी में होने वाली खांसी का इन लक्षणों से करें पहचान और जानें बचाव के उपाय

नॉर्मल खांसी और टीबी में होने वाली खांसी के लक्षणों की पहचान करना बेहद आसान है। चलिए जानते हैं टीबी जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए आपको क्या करना चाहिए?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Mar 24, 2024 14:56 IST, Updated : Mar 24, 2024 14:56 IST
Normal cough and TB cough symptoms - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Normal cough and TB cough symptoms

24 मार्च के दिन पूरे देश दुनिया में वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाता है। देश में कभी सबसे बड़ी महामारी के रूप में जानी जानेवाली टीबी का इलाज अब संभव हो गया है। लेकिन इसके बावजूद भी आज लोगों के बीच इस बीमारी को लकीर उतनी अवेयरनेस नहीं है। इसलिए 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे के रूप में मनाया जाता है। यह बीमारी आज भी दुनिया के लिए एक चिंता का विषय है। इस बीमारी में खांसी सबसे आम लक्षण हैं, इसे पहचानकर आप इसे बढ़ने से रोक सकते हैं। हालांकि, आज भी  कई बार लोग टीबी की खांसी को नॉर्मल खांसी समझकर लापरवाही बरतते हैं। चलिए आज हम आपको नॉर्मल खांसी और टीबी में होने वाली खांसी के लक्षण की पहचान करवाते हैं और जानते हैं इससे बचाव के लिए आपको क्या करना चाहिए?

टीबी के लक्षण क्या हैं?

  • 2-3 हफ्ते या उससे अधिक समय के लिए खांसी
  • वजन का अलगतार घटना
  • शाम के समय बुखार आना
  • भूख बहुत कम लगना
  • खांसी के साथ जब खून आये 
  • थकान महसूस होना 
  • ज़रा सा चलने पर सांस फूलना
  • रात को बहुत ज़्यादा पसीना आना

टीबी और आम खांसी में अंतर

  • अगर किसी को सुबह के समय खांसी के साथ कफ आए और ऐसा 15 दिन से ज्यादा बार हो तो मरीज को अपनी सेहत को लेकर सावधान हो जाना चाहिए। 
  • नॉर्मल खांसी एक या दो दिन के लिए होती है दवा लेने पर उसका असर तुरंत कम हो जाता है। 
  • वहीँ 15 दिनों से लंबी खांसी होने पर इसके मरीजों को टीबी हो सकती है। इसलिए इसके लक्षणों को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए। 
  • टीबी की बीमारी में खांसी की वजह से मरीजों के फेफड़े सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। खांसी के साथ खून आना टीबी का एक सबसे बड़ा लक्षण है। 
  • खांसी के साथ शाम के समय बुखार आना टीबी की समस्या के लक्षणों में से एक है।

लू की मार से बचने के लिए इन ड्रिंक्स को अपनी डाइट में करें शामिल, शरीर को तुरंत मिलेगी ठंडक

टीबी से बचाव के उपाय

आपको बता दें  टीबी का कोर्स या तो 6 महीने का या फिर 9 महीने का होता है। ये शुरू में ही पता चल जाता है कि टीबी कहां का है, उसी के अनुसार, दवा का कोर्स कौन सा देना है, ये निर्धारित किया जाता है। लेकिन अगर टीबी ब्रेन में या फिर हड्डियों में होता है, तो उसका 1।5 साल का कोर्स होता है। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

ये भी पढ़ें-

तुलसी की पत्ती ही नहीं इसका बीज भी है फायदेमंद, जानें किन समस्याओं में है कारगर और कैसे करें इस्तेमाल?

यूरिक एसिड कंट्रोल करने में इस हरी सब्जी का जूस है फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement