Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. निमोनिया में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? सर्दी बढ़ने के साथ जान लें पूरी Pneumonia Diet

निमोनिया में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? सर्दी बढ़ने के साथ जान लें पूरी Pneumonia Diet

Pneumonia Diet: सर्दियों में निमोनिया की दिक्कत अक्सर बढ़ जाती है। ऐसे में डाइट का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। तो, आइए जानें कि निमोनिया में क्या खाना चाहिए और किसे खाने से बचना चाहिए।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published : Jan 03, 2024 13:01 IST, Updated : Jan 03, 2024 13:01 IST
Pneumonia Diet - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Pneumonia Diet

Pneumonia Diet: सर्दियों में अक्सर निमोनिया ट्रिगर करता है और समय के साथ परेशान करने लगता है। जैसे-जैसे तापमान गिरता है लक्षण और खराब होने लगते हैं। साथ ही कई समस्याएं बढ़नी लगती हैं। कई बार गंभीर मामलों में अस्पताल के भी चक्कर लगाने पड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको अपनी डाइट कुछ ऐसी रखनी चाहिए कि निमोनिया मैनेज होता रहे। साथ ही ये ट्रिगर न करे और न ही कोई दिक्कत पैदा करे। तो, आइए जानते हैं निमोनिया में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। साथ ही किस बात का विशेषरूप से ख्याल रखें।

निमोनिया में क्या खाना चाहिए-What to eat in pneumonia? 

अगर आपको निमोनिया है तो उन चीजों का सेवन करें जो कि बलगम न बनाए। जैसे कि 

-साबुत अनाज जैसे चावल, जई और जौ जैसे साबुत अनाज में सेलेनियम होता है जो कि प्रतिरक्षा प्रणाली को भी बढ़ावा देता है और निमोनिया से बचाता है।
-हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, केल और अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो निमोनिया जैसे श्वसन संक्रमण को तेजी से ठीक करने में मदद करते हैं।
-प्रोटीन युक्त भोजन जैसे नट्स, बीन्स, बीज, चिकन और सैल्मन जैसी मछली जो फेफड़ों के क्षतिग्रस्त ऊतकों को बदलने में मदद करता है।
-दही में उत्कृष्ट प्रोबायोटिक्स होते हैं जो आंत में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं और निमोनिया से बचाते हैं। 
-खुद को पानी से हाइड्रेटेड रखें। यह निमोनिया संक्रमण के दौरान फेफड़ों में बनने वाले बलगम को ढीला कर देता है और इस प्रकार से पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को भी बाहर निकालता है।

 Diet for Pneumonia

Image Source : SOCIAL
Diet for Pneumonia

बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं पैर, सर्दी नहीं इन बीमारियों के भी हो सकते हैं लक्षण, ऐसे करें पहचान

निमोनिया में क्या नहीं खाना चाहिए-What to avoid in pneumonia?

निमोनिया में कभी आपको उन फूड्स के सेवन से बचना चाहिए जिसमें स्टार्च हो क्योंकि ये बलगम बनाता है और कंजेशन को बढ़ाता है। तो, इन फूड्स के सेवन से बचें। जैसे
-दूध से बने और मीठे प्रोडक्ट्स जो कि फेफड़ों में कफ का कारण बनते हैं। 
-कोल्ड ड्रिंक्ल जिसमें शुगर तो होता ही बल्कि सोडियम भी होता है तो जो  निमोनिया के खतरे को बढ़ाते हैं।
-सोडियम से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे नमकीन डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों का सेवन करने से सांस की तकलीफ जैसे निमोनिया के लक्षण बढ़ सकते हैं।

शरीर के इन अंगों में लगती है सबसे पहले और सबसे ज्यादा सर्दी, पारा गिरने के साथ रहें सावधान!

इसके अलावा शराब के सेवन से बचें। शराब में सल्फाइट्स होते हैं,जो निमोनिया के लक्षणों को बढ़ा सकते हैं। आमतौर पर बीयर, वाइन और शराब में पाया जाने वाला इथेनॉल फेफड़ों की कोशिकाओं को प्रभावित करता है जिससे निमोनिया के लक्षण और बढ़ सकते हैं। तो, डाइट में इन बातों का ख्याल रखें और निमोनिया से बचें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement