Thursday, May 16, 2024
Advertisement

WHO प्रमुख ने भारत को दी बधाई, 100 करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा

इस उपलब्धि के हासिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन डॉक्टरों से भी मुलाकात की जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 25, 2021 19:34 IST
कोरोना वैक्‍सीनेशन में भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा किया- India TV Hindi
Image Source : PTI कोरोना वैक्‍सीनेशन में भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा किया

नई दिल्ली: भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में एक नया इतिहास रच दिया है। कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन के अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 100 करोड़ डोज के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। वहीं इस उपलब्धि को लेकर जश्न की शुरुआत भी हो गई है। इस उपलब्धि के हासिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन डॉक्टरों से भी मुलाकात की जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। वहीं इस उपलब्धि को हासिल करने बाद सबसे बड़े खादी तिरंगे को  लाल किले में फहराया जायेगा। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस तिरंगे की लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है और इसका वजन लगभग 1,400 किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि यही तिरंगा दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर लेह में फहराया गया था। 

 

Latest India News

100 crore vaccine doses Live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:55 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बड़े से बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है-अनुराग ठाकुर

  • 12:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने दी बधाई

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख  टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज की उपलब्धि पर पीएम मोदी, वैज्ञानिकों, हेल्थ वर्कर्स और देशवासियों को बधाई दी है। 

  • 11:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यह सफलता हर भारतवासी को अर्पित करता हूं-पीएम मोदी

    कुछ देर पहले ही मैं राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक वैक्सीन केंद्र से होकर आया हूं, एक उत्साह है और दायित्व बोध भी है कि हमें मिलकर कोरोना को जल्द से जल्द हराना है, मैं हर भारत वासी को 100 करोड़ वैक्सीन डोज की सफलता हर भारतवासी को अर्पित करता हूं-पीएम मोदी

  • 11:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यह भारत के हर नागरिक की उपलब्धि है-पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने झज्जर में मेडिकल कॉलेज के विश्राम सदन का उदघाटन करते हुए कहा-'2021 का यह दिन इतिहास में दर्ज हो गया है,  भारत ने अबसे कुछ देर पहले ही 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया है, 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला करने के लिए देश के पास अब 100 करोड़ वैक्सीन डोज का मजबूत  सुरक्षा कवच है, यह उपलब्धि भारत की है और भारत के हर नागरिक की है, मैं देश की वैक्सीन निर्माता कंपनियां, ट्रांसपोर्टेशन में जुड़े कर्मयोगी, लगाने में जुटे हेल्थ सेक्टर के प्रोफेशनल, सभी का खुले मन से बहुत-बहुत आभार।'

     

  • 10:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ऐतिहासिक व गौरवमयी क्षण: अमित शाह

  • 10:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मिठाई बांटी

  • 10:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सीएम योगी ने स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित

  • 10:43 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने डॉक्टर, नर्सों का जताया आभार

  • 10:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत को इस कामयाबी के लिए बहुत बधाई : WHO

  • 10:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी के सीएम योगी ने देशवासियों को दी बधाई

  • 10:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    9 महीने में 100 करोड़ डोज़ के आंकड़े तक पहुंचना अद्भुत: वी.के.पॉल

  • 10:07 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    स्वास्थ्य मंत्री ने देशवासियों को दी बधाई

  • 10:04 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आरएमएल अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी

  • 9:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    100 करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा

    भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन में इतिहास रचते हुए 100 करोड़ डोज के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस उपलब्धि के मौके पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंच गए हैं जहां वे हेल्थ वर्कर्स से मुलाकात करेंगे। साथ ही मोदी उन डॉक्टर्स से भी मिलेंगे जिन्होंने सबसे पहले वैक्सीन ली थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement