Monday, September 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus के देश में कुल 93 एक्टिव केस, 9 ठीक हुए, 2 की मौत

Coronavirus के देश में कुल 93 एक्टिव केस, 9 ठीक हुए, 2 की मौत

जानकारी के मुताबिक, 15 मार्च सुबह 8 बजकर 55 मिनट तक देश में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 104 थी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 15, 2020 12:18 IST
Medics interact with a patient at a help desk, set- up in view of coronavirus pandemic, at Gandhi Ho- India TV Hindi
Image Source : PTI Medics interact with a patient at a help desk, set- up in view of coronavirus pandemic, at Gandhi Hospital in Hyderabad.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 104 तक पहुंच गई है, हालांकि इस आंकड़े में से 9 लोग ऐसे हैं जिनका इलाज हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। आंकड़े में 2 ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनकी कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है। कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत गुरुवार को कर्नाटक में हुई थी वहीं दूसरी मौत शुक्रवार को दिल्ली में एक महिला की हुई थी। इस तरह से आज सुबह तक देश में कोरोना वायरस के कुल 93 एक्टिव केस बचे थे। 

स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर कोरोना वायरस से जुड़े मामलों की पूरी जानकारी मौजूद है। जानकारी के मुताबिक, 15 मार्च सुबह 8 बजकर 55 मिनट तक देश में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 104 थी हालांकि एक्टिव सिर्फ 93 ही बचे हैं। पॉजिटिव लोगों में 76 भारतीय हैं, 17 विदेशी हैं, 9 ठीक हो गए हैं और एक महिला समेत दो की मौत हो गई है। देश के कुल 13 राज्य कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इन राज्यों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।

15 मार्च की सुबह तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले​

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कोरोना ग्रसित भारतीय  कोरोना ग्रसित विदेशी अस्पताल से छुट्टी मृत्यु
दिल्ली 7 0 2 1
हरियाणा 0 14 0 0
केरल 22 0 3 0
राजस्थान 2 2 0 0
तेलंगाना 1 0 1 0
उत्तर प्रदेश 11 1 3 0
लद्दाख 3 0 0 0
तमिलनाडु 1 0 0 0
जम्मू-कश्मीर 2 0 0 0
पंजाब 1 0 0 0
कर्नाटक 6 0 0 1
महाराष्ट्र 19 0 0 0
आंध्र प्रदेश 1 0 0 0
कुल 76 17 9 2

स्रोत: स्वास्थ्य मंत्रालय

मंत्रालय ने यह भी बताया कि एयरपोर्ट पर कुल 1229363 यात्रियों को स्क्रीन किया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन (टीका) नहीं है और यह दुनिया में फैलता जा रहा है। इतना ही नहीं वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके कोविड-19 के कारण विश्वभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, स्टेडियम बंद हो रहे हैं और वित्तीय एवं आर्थिक गतिविधियों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है। 

कोविड-19 का संक्रमण दुनियाभर में इतना तेजी से फैल रहा है कि यात्रा प्रतिबंधों एवं समारोह स्थगित किए जाने समेत कई कदम उठाए जाने के बावजूद इसके जल्द काबू होने की उम्मीदें कम हैं। कई नेताओं समेत अनेक जानी-मानी हस्तियां इस संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। इस बीमारी से पूरी दुनिया में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर के करीब 120 देश इससे पीड़ित हैं। कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक महामारी घोषित किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement